प्रतिनिधिमंडल वहां के शैक्षणिक विकास का जायजा लेगा. सांगशी विवि के प्रमुख केंद्रों संगीत, कला, कानून और समाज आदि के दौरे के बाद उच्च शिक्षा के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग की उम्मीद है. अंतिम पड़ाव में बीजिंग भाषा विवि का दौरा भी शामिल है. कुलपति प्रो इंदु ने बताया कि चीन के विवि के साथ पिछले कई सालों से शैक्षणिक स्तर पर द्विपक्षीय सहयोग रहा है.
इस साल 29 फरवरी को वहां के कंफयूसियस इंस्टीट्यूट हेडक्वार्टर के साथ चीनी भाषा के शिक्षकों के आदान-प्रदान का समझौता हुआ है. इसके तहत जल्द ही झारखंड केंद्रीय विवि में चीन से आये शिक्षक पढ़ायेंगे. इस दौरान झारखंड केंद्रीय विवि का प्रतिनिधिमंडल चीन के प्रमुख शहरों कुनमिंग, ताइयुआन और बीजिंग आदि के दर्शनीय स्थलों का दौरा भी करेगा.