पुलिसकर्मी एक बैनर लिये हुए थे, जिसमें लिखा था कृपया मान जाइए-मान जाइए. यह मजमा नाजायज घाेषित किया जाता है़ आप शीघ्र तितर-बितर हो जायें, अन्यथा आप पर जबरदस्ती की जायेगी़ दूसरी ओर से उपद्रवी नारा लगाते हुए पुलिस की ओर बढ़ने लगे़
इस दौरान उपद्रवियों ने बम फेंके और टायर जला कर प्रदर्शन किया़ पुलिस वालों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया़ जब वे नहीं माने, तो उन पर लाठी चार्ज, पानी की बौछार व आंसु गैस के गोले छोड़े गये़ लाठी चार्ज में घायल हुए लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाने की प्रक्रिया का भी प्रदर्शन किया गया़ पुलिस के साइरन से पूरा मोरहाबादी मैदान गूंजने लगा था़ साइरन सुन कर मोरहाबादी मैदान से गुजरने वाले लोग रुक कर मॉक ड्रिल देख रहे थे़ इस दौरान एसएसपी कुलदीप द्विवेदी, ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा, सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव, ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो, सिटी डीएसपी, हटिया डीएसपी, सार्जेंट मेजर उपस्थित थे़.