13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिटफंड कंपनियों को सात दिन में करें बंद : मुख्य सचिव

रांची : फरजी तरीके से राज्य में चलायी जा रही नन बैंकिंग कंपनियों पर सात दिनों के अंदर कार्रवाई करने का निर्देश मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने दिया है. उन्होंने कहा है कि ऐसी कंपनियों को अविलंब चिह्नित करें और उनके कार्यालय सात दिनों में सील कर दें. उन्होंने उपायुक्तों से कहा कि सभी बैंकों […]

रांची : फरजी तरीके से राज्य में चलायी जा रही नन बैंकिंग कंपनियों पर सात दिनों के अंदर कार्रवाई करने का निर्देश मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने दिया है. उन्होंने कहा है कि ऐसी कंपनियों को अविलंब चिह्नित करें और उनके कार्यालय सात दिनों में सील कर दें. उन्होंने उपायुक्तों से कहा कि सभी बैंकों को भी इस संबंध में निर्देश दें कि अगर किसी चिटफंड कंपनी का खाता है, तो उसे फ्रिज कर दिया जाये.
मुख्य सचिव बुधवार को नन बैंकिंग कंपनी को लेकर सभी जिले के उपायुक्त व एसपी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिशा-निर्देश दे रहीं थीं. मुख्य सचिव श्रीमती वर्मा ने कहा कि चिटफंड कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. साथ ही थाना प्रभारी को इसके लिए जवाबदेह बनायें. अगर थाना प्रभारी के क्षेत्र में चिटफंड कंपनी द्वारा कोई जालसाजी की जाती है, तो उसकी सारी जवाबदेही उन पर ही होगी. बैठक में मुख्य रूप से अपर मुख्य सचिव एवं विकास आयुक्त अमित खरे, सचिव सांस्थिक वित्त सत्येन्द्र सिंह, सीआइडी, आयकर व अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
15 व 17 को समीक्षा बैठक करेंगी मुख्य सचिव
मुख्य सचिव राजबाला वर्मा 15 और 17 जून को राज्य पुलिस की समीक्षा करेंगी. 15 जून को नक्सली गतिविधि, नक्सलियों के खिलाफ की गयी कार्रवाई, पुलिस विभाग में रिक्ति के विरुद्ध नियुक्ति की स्थिति और स्पेशल बटालियन के गठन की समीक्षा करेंगी. 17 जून को मुख्य सचिव सीआइडी, जेल, पुलिस हाऊसिंग काॅरपोरेशन, अग्निशमन विभाग की समीक्षा करेंगी. मुख्य सचिव कार्यालय से इस बाबत अधिकारियों को पत्र जारी करते हुए तैयारी करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें