सिनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि ग्राम बाल संरक्षण समिति खोले जाने की आवश्यकता है, जो बच्चों से संबंधित जानकारियां देने का काम करेगी. वहीं चाइल्ड लाइन के प्रतिनिधियों ने बताया कि बच्चों से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त होती है, तो इसकी जानकारी डीआरएम कार्यालय को दी जाती है. बैठक में आयोग के सदस्य डॉ मनोज कुमार, भूपन साहू, राजेश इ पात्रो समेत कई गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
BREAKING NEWS
स्कूल छोड़ चुके बच्चे होंगे प्रशिक्षित
रांची: जो बच्चे स्कूल छोड़ चुके हैं, उन्हें प्रशिक्षित करने की तैयारी चल रही है. इसके लिए एक्शन प्लान बनाने का निर्णय लिया गया है. ऐसा होने से बच्चों का पलायन भी रूकेगा. इस मामले को लेकर बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने पिछले दिनों बच्चों से संबंधित कार्य करनेवाले स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ […]
रांची: जो बच्चे स्कूल छोड़ चुके हैं, उन्हें प्रशिक्षित करने की तैयारी चल रही है. इसके लिए एक्शन प्लान बनाने का निर्णय लिया गया है. ऐसा होने से बच्चों का पलायन भी रूकेगा.
इस मामले को लेकर बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने पिछले दिनों बच्चों से संबंधित कार्य करनेवाले स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक की अध्यक्षता कर रही आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा कि स्कूल छोड़ चुके बच्चों को चिह्नित कर उन्हें लघु प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए एक्शन प्लान तैयार होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement