Advertisement
पिछड़ों को मिले 36 फीसदी आरक्षण : लालचंद महतो
रांची: पूर्व मंत्री लालचंद महतो ने पिछड़ा वर्ग के लिए 36 प्रतिशत आरक्षण की मांग की है. उन्होंने मंगलवार को पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोरचा की अोर से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि झारखंड में पिछड़ा वर्ग की आबादी 56 प्रतिशत के आसपास है, इसलिए आबादी के अनुपात में उन्हें आरक्षण मिलना चाहिए. पूर्व में […]
रांची: पूर्व मंत्री लालचंद महतो ने पिछड़ा वर्ग के लिए 36 प्रतिशत आरक्षण की मांग की है. उन्होंने मंगलवार को पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोरचा की अोर से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि झारखंड में पिछड़ा वर्ग की आबादी 56 प्रतिशत के आसपास है, इसलिए आबादी के अनुपात में उन्हें आरक्षण मिलना चाहिए.
पूर्व में पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण मिलता था, जिसे घटा कर 14 प्रतिशत कर दिया गया है. लालचंद महतो ने कहा कि इस मांग के समर्थन में 12 जून को रांची में एकदिवसीय सम्मेलन होगा. उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोरचा की अोर से एक जून को मुख्यमंत्री रघुवर दास को पांच सूत्री मांग सौंपा गया था. इनमें 36 प्रतिशत आरक्षण सहित अन्य मांगें शामिल हैं.
संयोजक मंडल का गठन
लालचंद महतो ने कहा कि पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोरचा की गत दिनों हुए बैठक में मोरचा का प्रदेश स्तरीय संयोजक मंडल का गठन किया गया. इसमें मुख्य संयोजक लालचंद महतो तथा पूर्व विधायक शंकर चौधरी, राजेंद्र महतो, प्रेम कटारूका, मुकेश कश्यप, श्रीचंद प्रजापति व डॉ दिलीप कुमार सोनी को संयोजक बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement