24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थानीयता ही हमारी पहचान नहीं करेंगे समझौता : सुदेश

डुमरी स्थित केबी हाइस्कूल के मैदान में मंगलवार को आजसू पार्टी का मिलन समारोह आयोजित हुआ. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि स्थानीयता हमारी पहचान है. इस मामले में आजसू कोई समझौता नहीं करेगी. डुमरी. आजसू सुप्रीमो ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा घोषित स्थानीय नीति में कई […]

डुमरी स्थित केबी हाइस्कूल के मैदान में मंगलवार को आजसू पार्टी का मिलन समारोह आयोजित हुआ. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि स्थानीयता हमारी पहचान है. इस मामले में आजसू कोई समझौता नहीं करेगी.

डुमरी. आजसू सुप्रीमो ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा घोषित स्थानीय नीति में कई खामियां हैं. इसमें संशोधन जरूरी है. राज्य सरकार ने स्थानीय नीति को लागू करने के दिशा में कोशिश की है. इसका सभी को स्वागत भी करना चाहिए. सरकार सभी सुझावों पर विचार कर स्थानीय नीति में उसे शामिल करे.

आजसू ने अलग झारखंड राज्य बनने के बाद इस राज्य को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए लड़ाई की शुरुआत की थी और यह लड़ाई अब भी जारी है. आजसू केंद्र सरकार की रॉयल्टी मामले में लागू किये गये फैसले का मूल्यांकन कर रही है. इसके लिए कमेटी का भी गठन किया गया है. समारोह को संबोधित करते हुए पार्टी प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा कि आजसू झारखंड के साढ़े तीन करोड़ जनता के हर सवाल के साथ खड़ी है. हम सरकार में रहकर भी जनता के लिए आंदोलन करते रहे हैं. पूर्व विधायक उमाकांत रजक ने कहा कि झारखंड को संवारने के लिए हमने विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन किया था. गठबंधन में रहकर भी हम जनता के मूल विषय को सरकार के समक्ष रखते रहे हैं.

जनता के लिए सरकार कर रही बेहतर प्रयास

समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत के क्रम में आजसू सुप्रीमो ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यों का मूल्यांकन करने के लिए अभी सरकार को और समय देना होगा. राज्य सरकार यहां की जनता की भलाई के लिए बेहतर करने का प्रयास कर रही है. एक सवाल के जवाब में सुदेश ने कहा कि शराबबंदी कार्यक्रम को लागू करने की दिशा में काम कर रहे सभी लोगों की जितनी भी सराहना की जाये वह कम है.

जगन्नाथ महतो से जेल में मिले आजसू सुप्रीमो

आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो मंगलवार को डुमरी विधायक जगन्नाथ महतो से जेल में मिले. यहां से वे ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित इंटक महामंत्री व पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह के आवास पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. मंत्री के ही अावास पर प्रेस वार्ता के दौरान सुदेश महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में राज्य का चौतरफा विकास हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें