28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1628 पदों के लिए होगा पंचायत उपचुनाव

रांची : राज्य में पंचायत उप चुनाव इसी वर्ष सितंबर-अक्तूबर में प्रस्तावित है. हर जिले में किसी न किसी पद के लिए उप चुनाव होना है. राज्य निर्वाचन आयोग की फाइनल रिपोर्ट के मुताबिक पंचायती राज के कुल 1628 पदों के लिए उपचुनाव होंगे. अकेले ग्राम पंचायत सदस्यों (वार्ड सदस्यों) के ही 1586 पद रिक्त […]

रांची : राज्य में पंचायत उप चुनाव इसी वर्ष सितंबर-अक्तूबर में प्रस्तावित है. हर जिले में किसी न किसी पद के लिए उप चुनाव होना है. राज्य निर्वाचन आयोग की फाइनल रिपोर्ट के मुताबिक पंचायती राज के कुल 1628 पदों के लिए उपचुनाव होंगे.
अकेले ग्राम पंचायत सदस्यों (वार्ड सदस्यों) के ही 1586 पद रिक्त हैं, जिनके लिए चुनाव होने हैं. वार्ड सदस्यों के कुल रिक्त पदों में से 999 महिलाअों के लिए आरक्षित हैं. वहीं अन्य रिक्त पदों में मुखिया के 18 (महिला 12) तथा पंचायत समिति सदस्य के कुल 24 पद (14 महिलाअों सहित) भी शामिल हैं. राज्य भर में जिला परिषद सदस्य का कोई पद रिक्त नहीं है. वार्ड सदस्यों सहित अन्य ज्यादातर पद संबंधित सीट पर उम्मीदवार न मिलने, अयोग्य हो जाने, उनकी मृत्यु हो जाने या अन्य तकनीकी कारणों से रिक्त हुए या रह गये हैं.
निकाय के चार वार्ड पार्षदों ने दिया है त्यागपत्र : राज्य के शहरी निकायों के उप चुनाव भी सितंबर-अक्तूबर में प्रस्तावित हैं. निकाय उप चुनाव पंचायत उप चुनाव के बाद होंगे. कुल 12 पदों पर यह उप चुनाव होना है. इनमें से वार्ड पार्षदों के चार पद त्यागपत्र देने से खाली हुए हैं.
वहीं रांची नगर निगम के वार्ड संख्या नौ सहित अन्य निकायों के पांच वार्ड पार्षदों की आकस्मिक मौत के कारण ये पद रिक्त हुए हैं. जबकि धनबाद नगर निगम के वार्ड 40 के चुनाव को आयोग ने अवैध करार दिया है. उधर, गुमला नगर परिषद तथा झुमरीतिलैया नगर परिषद (वर्ग क) के अध्यक्ष को आयोग ने अयोग्य घोषित कर दिया है. इन सभी पदों के लिए उपचुनाव होने हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें