11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरमू के युवक की टाटा में हत्या

रांची/जमशेदपुर: सीतारामडेरा स्लैग रोड स्थित नाला में रांची हरमू निवासी अखिलेश सिंह की पत्थर से सिर कुचल कर हत्या कर दी गयी. रांची में जैप दो के जवान की पत्नी ने अखिलेश को प्यार में धोखा देने पर अपने चचेरे भाई और एक अन्य साथी से साथ मिल कर मार डाला था. पुलिस ने हत्या […]

रांची/जमशेदपुर: सीतारामडेरा स्लैग रोड स्थित नाला में रांची हरमू निवासी अखिलेश सिंह की पत्थर से सिर कुचल कर हत्या कर दी गयी. रांची में जैप दो के जवान की पत्नी ने अखिलेश को प्यार में धोखा देने पर अपने चचेरे भाई और एक अन्य साथी से साथ मिल कर मार डाला था. पुलिस ने हत्या में अखिलेश सिंह की प्रेमिका सह जवान की पत्नी नीतू कुमारी, उसके चचेरे भाई राहुल कुमार तथा रमेश कर्मकार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मोबाइल फोन भी जब्त किये हैं.
रमेश कर्मकार राहुल का दोस्त है. वह यूनियन बैंक में चर्तुथवर्गीय कर्मचारी का काम करता है. इसकी जानकारी एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को दी. सीतारामडेरा पुलिस ने सुबह 35 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया था. युवक के सिर के पीछे और ललाट पर गहरे जख्म के निशान पाये थे. पुलिस ने मृतक के मोबाइल कॉल के डिटेल के आधार पर मामले की जांच कर सफलता हासिल की है.
एसएसपी ने कहा कि 12 घंटे के अंदर मामले का उदभेदन करने के लिए वह थाना प्रभारी राजीव रंजन लाल को अवार्ड के लिए अनुशंसा करेंगे. इस मौके पर सिटी एसपी प्रशांत आनंद, सिटी डीएसपी अनिमेष नैथानी भी मौजूद थे.
एक सप्ताह पहले नीतू आयी थी मायके
एसएसपी ने बताया कि सीतारामडेरा की नीतू कुमारी का 10 वर्ष पूर्व विवाह रांची हरमू निवासी जेप 2 के जवान विकास गुप्ता के साथ हुआ था. शादी के बाद से नीतू का संबंध विकास गुप्ता के दोस्त अखिलेश सिंह के साथ हो गया. इसको लेकर नीतू तथा विकास के साथ हमेशा झगड़ा होता था.

कुछ दिनों पूर्व नीतू को पता चला कि उसके प्रेमी अखिलेश कुमार ने शादी कर ली है. इसको लेकर नीतू सदमे में थी और प्रेमी को खो देने का भय था. एक सप्ताह पूर्व वह अपने आठ वर्ष के बच्चे को लेकर रांची से मायके सीतारामडेरा पहुंची. नीतू ने अखिलेश द्वारा धोखा देने की जानकारी अपने चचेरे भाई राहुल कुमार को दी. इसके बाद नीतू ने राहुल और उसके दोस्त रमेश के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. अखिलेश को फोन कर शहर बुलाया और हत्या कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें