युवक शादी के बाद उसे जबरन कहीं ले जाना चाहता है. परिजनों ने इस बात की जानकारी लोअर बाजार थाना की पुलिस को भी दी. इसके बाद युवक- युवती को पुलिस ने रविवार की शाम थाना बुलाया. दोनों ने पुलिस को कोर्ट मैरेज का शर्टिफिकेट दिखलाया, लेकिन युवती के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने युवती से अलग से पूछताछ की. युवती ने बताया कि उसने अपनी मरजी से शादी की है.
वह बालिग है और अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है. वह अपने परिजन के घर नहीं जाना चाहती है. इस पर पुलिस ने युवक और युवती के परिजनों को बुलाया. युवक के परिजन युवती को अपनाने को तैयार थे, लेकिन युवती के परिजन युवती को जबरन थाना से अपने साथ ले जाना चाहते थे. युवती की इच्छा जानने के बाद पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप किया. इसके बाद युवती के परिजनों को समझाया कि युवती बालिग है. वह शादी के बाद अपने पति के साथ रहना चाहती है. ऐसी परिस्थिति में पुलिस युवक पर कोई कार्रवाई नहीं कर सकती है. इसके बाद पुलिस ने युवती को उसके पति को सौंप दिया.