अनगड़ा: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर रविवार को रेचत में पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गयी. मौके पर मुख्य अतिथि विधायक राम कुमार पाहन ने कहा कि पर्यावरण संरक्षित रखने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है. पर्यावरण संतुलन व अपने बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रत्येक व्यक्ति पेड़ लगायें. कहा कि ग्रामीण मुख्यमंत्री जन-वन योजना का लाभ उठायें.
योजना के तहत ग्रामीणों को पौधे लगाने के लिए सरकार प्रोत्साहन राशि देगी. अगले तीन साल तक पौधों की देखभाल के लिए भी पैसे देगी. तैयार वृक्षों पर मालिकाना हक लाभुक का ही होगा. मौके पर विधायक सहित अतिथियों ने पौधारोपण किया एवं वृक्षों में रक्षा सूत्र बांधे. पर्यावरण के प्रति संवेदनशील पेंटिंग बनानेवाले बच्चों व वन सुरक्षा समिति को सम्मानित किया गया. मौके पर डहर फाउंडेशन की सचिव पुष्पा देवी, वनपाल अरविंद सिंह, सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र महतो, दुर्गा महतो, करमू महतो, सिकंदर अंसारी, रामसाय मुंडा, नागेश्वर महतो, पवन चौधरी, शिबा महतो, मिंटु उरांव, निरंजन सिंह घटवार सहित अन्य मौजूद थे.
इटकी. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर रविवार को आदर्श नगर इटकी में पौधरोपण किया गया. लोगों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश दिया गया. इटकी बुद्धिजीवी मंच की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मंच के संस्थापक बीके सिन्हा, प्रदीप कुमार, पीयूष, आकाश, सोनू, बिजेंद्र, बादल सहित अन्य मौजूद थे.
सिकिदिरी : जनकल्याण समर्पण संस्था सिकिदिरी के द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर ढेलुवाखुटा स्थित कार्यालय, सिकिदिरी बस स्टैंड व सिकिदिरी शिव मंदिर प्रांगण में पौधरोपण किया गया. संस्था के अध्यक्ष सुजीत कुमार ने कहा कि इस वर्ष हमारी संस्था का लक्ष्य 1000 हजार पेड़ लगाने का है. मौके पर संस्था की भानु देवी, कृष्णा प्रसाद, कुंती देवी, रमण कुमार, सत्यपाल राउत, विनोद रंजन सहित ग्रामिण उपस्थित थे.
बेड़ो : पर्यावरण दिवस पर रविवार को प्रखंड के जहानाबाद गांव में विधायक गंगोत्री कुजूर व बेड़ो थाना परिसर में डीएसपी अजीत कुमार सिन्हा ने पौधरोपण किया. मौके पर भोगेन सोरेन, सर्किल इंसपेक्टर तेतरू उरांव, थाना प्रभारी विंदेश्वरी दास, अध्यक्ष राजीव रंजन अधिकारी, आनंद साहू, अभय लाल खन्ना, बलिराम सिंह, नवदीप महतो, आलोक खन्ना, कुमूद वर्मा व अन्य मौजूद थे.
ग्रामीणों ने कृषि तकनीकों की जानकारी ली : रांची. मांडर प्रखंड में कृषि रथ यात्रा निकाली गयी. इसके तहत बीएयू के वैज्ञानिकों ने ग्रामीणों को नयी कृषि तकनीकों के बारे में जानकारी दी. बीएयू के सॉयल सांइटिस्ट डॉ राकेश कुमार ने खरीफ फसल, आर्गेनिक फार्मिंग और वर्मी कंपोस्ट के उत्पादन के संबंध में विस्तार से बताया. वहीं ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर सुश्री बर्दानी ने योजनाओं के बारे में बताया. साथ ही परती भूमि विकास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, श्रीविधि से धान की खेती कैसे करें, इस बारे