Advertisement
बीसीसीएल के इंजीनियर के यहां सीबीआइ का छापा
26 बैंक खाते, एक लाख नकद व चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज मिले रांची : सीबीआइ ने बीसीसीएल लोदना एरिया के तत्कालीन अधीक्षण अभियंता नारायण सिंह के ठिकानों पर छापा मारा. इसमें 26 बैंक खाते, एक लाख रुपये नकद, लॉकर सहित चल-अचल संपत्ति से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये हैं. इंजीनियर के खिलाफ 1.95 करोड़ रुपये […]
26 बैंक खाते, एक लाख नकद व चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज मिले
रांची : सीबीआइ ने बीसीसीएल लोदना एरिया के तत्कालीन अधीक्षण अभियंता नारायण सिंह के ठिकानों पर छापा मारा. इसमें 26 बैंक खाते, एक लाख रुपये नकद, लॉकर सहित चल-अचल संपत्ति से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये हैं. इंजीनियर के खिलाफ 1.95 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति अर्जित करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज का गयी है.
सीबीआइ के अधिकारियों ने इंजीनियर के दफ्तर और घर पर छापा मारा. इसके अलावा बिहार के उसके मोतिहारी और मुजफ्फरपुर स्थित आवास पर छापा मारा. इंजीनियर के ठिकानों से मिले 26 बैंक खातों के संचालन पर रोक लगा दी गयी है. छापेमारी में मिली अचल संपत्ति अर्जित करने से संबंधित दस्तावेज की जांच की जा रही है.
अभियुक्त के पंजाब एंड सिंध बैंक स्थित लॉकर के संचालन पर रोक लगा दी गयी है. जब्त किये गये सभी बैंक खाते अभियुक्त और उसके पारिवारिक सदस्यों के नाम से हैं. अभियुक्त के ठिकानों से संपत्ति खरीद से संबंधित सेल डीड भी मिले हैं. इनमें से कुछ डीड पारिवारिक सदस्यों के नाम है, जबकि कुछ बेनामी हैं. इंजीनियर के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में अपने पद का दुरुपयोग करने और नाजायज तरीके से संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement