Advertisement
बिरसा मुंडा के कक्ष की सफाई
रांची : पुराने जेल स्थित भगवान बिरसा मुंडा के कक्ष (जहां उन्होंने अंतिम सांस ली थी) की सफाई शनिवार को की गयी. बिरसा मुंडा जेल मैदान निर्माण समिति के सदस्यों ने कक्ष की सफाई करने के साथ ही वहां टंगे पुलिस कर्मियों के कपड़े को भी हटाया. कक्ष में रखी भगवान बिरसा मुंडा की तसवीर […]
रांची : पुराने जेल स्थित भगवान बिरसा मुंडा के कक्ष (जहां उन्होंने अंतिम सांस ली थी) की सफाई शनिवार को की गयी. बिरसा मुंडा जेल मैदान निर्माण समिति के सदस्यों ने कक्ष की सफाई करने के साथ ही वहां टंगे पुलिस कर्मियों के कपड़े को भी हटाया. कक्ष में रखी भगवान बिरसा मुंडा की तसवीर पर माल्यार्पण किया. सदस्यों ने कक्ष के नीचे फेंकी गयी शराब की बोतलों को भी हटाया.
पुलिस के जवानों से आग्रह किया कि वे उक्त स्थान को साफ-सुथरा रखें. जवानों ने कहा कि वे मजबूरी में यहां पर रह रहे हैं. समिति के अध्यक्ष रवि मुंडा ने कहा कि पिछले वर्ष 15 नवंबर को वहां श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे़ उस समय भी कक्ष को एक धरोहर के रूप में रखने की मांग की गयी थी, लेकिन इस दिशा में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement