Advertisement
लेन एक में अब वीवीआइपी गाड़ियां नहीं लग सकेंगी
रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग के समक्ष अब अधिक गाड़ियां सुव्यवस्थित ढंग से लग सकेंगी. इसके लिए टर्मिनल प्रबंधन ने कार पार्किंग में कई बदलाव किये हैं. टर्मिनल बिल्डिंग के समक्ष लेन एक में अब वीवीआइपी गाड़ियां नहीं लगेंगी. लेन एक सिर्फ पैदल चलनेवालों व सीएम के काफिला के लिए होगा. लेन […]
रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग के समक्ष अब अधिक गाड़ियां सुव्यवस्थित ढंग से लग सकेंगी. इसके लिए टर्मिनल प्रबंधन ने कार पार्किंग में कई बदलाव किये हैं.
टर्मिनल बिल्डिंग के समक्ष लेन एक में अब वीवीआइपी गाड़ियां नहीं लगेंगी. लेन एक सिर्फ पैदल चलनेवालों व सीएम के काफिला के लिए होगा. लेन दो से गाड़ियां टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर जायेंगी तथा लेन तीन जो पूर्व में प्रयोग में नहीं लाया जाता था उसे प्रयोग में लाया गया है. लेन तीन में वीवीआइपी गाड़ियां खड़ी होंगी. वीवीआइपी गाड़ियों की निकासी के लिए 50 मीटर आगे द्वार बनाया गया है. इससे टर्मिनल बिल्डिंग के आसपास पूर्व की अपेक्षा अधिक गाड़ियां खड़ी होंगी.
टर्मिनल बिल्डिंग के पास तैनात रहेगा पीसीआर वैन
सुरक्षा की दृष्टि से एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग के आसपास पीसीआर वैन तैनात रहेगा. टर्मिनल प्रबंधन ने बताया कि पीसीआर वैन दोपहर 12.00 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक प्रतिदिन रहेगा. इस दौरान तीन फ्लाइट का आगमन और प्रस्थान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से होता है़ शेष समय में पीसीआर वैन एयरपोर्ट रोड के आसपास रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement