Advertisement
सावित्री जैसा सौभाग्य पाने के लिए रखा वट व्रत
सुहागिनों ने मांगा पति के िलए आशीर्वाद रातू : अखंड सौभाग्य और सुख समृद्धि के लिए वट सावित्री पूजा शनिवार को संपन्न हो गयी. सुबह से ही सुहागिनाें ने वट वृक्ष में अखंड धागा लपेट कर पूजा-अर्चना की. सुहाग की मंगल कामना के लिए सावित्री-सत्यवान की कथा सुन कर प्रार्थना कर आशीर्वाद लिया. क्षेत्र के […]
सुहागिनों ने मांगा पति के िलए आशीर्वाद
रातू : अखंड सौभाग्य और सुख समृद्धि के लिए वट सावित्री पूजा शनिवार को संपन्न हो गयी. सुबह से ही सुहागिनाें ने वट वृक्ष में अखंड धागा लपेट कर पूजा-अर्चना की. सुहाग की मंगल कामना के लिए सावित्री-सत्यवान की कथा सुन कर प्रार्थना कर आशीर्वाद लिया. क्षेत्र के जगन्नाथ मंदिर, प्रखंड परिसर, सीएचसी, काठीटांड़, पिर्रा, झखराटांड़, विवेकानंद नगर, चटकपुर, कमड़े सहित अन्य जगहों पर स्थित वट वृक्ष की पूजा करनेवाली महिलाओं की भीड़ देर शाम तक लगी रही.
पिस्कानगड़ी
वट सावित्री व्रत नगड़ी समेत आसपास के गांवों में धूमधाम से मनी. इस अवसर पर सुहागिन महिलाओं ने वट वृक्ष की विधिवत पूजा-अर्चना कर बरगद के पेड़ में रक्षा सूत बांधे. मौके पर पुजारी ने वट सावित्री पूजा की कथा सुनायी. नगड़ी के देवी मंडप स्थित बर चबूतरा में सुबह से ही बड़ी संख्या में महिलाएं पूजा करने पहुंची. नगड़ी समेत साहेर, डोकाटोली, कतरपा, जराटोली, एड़चोरो, तुसमू, चिपरा आदि गांवों में भी वट सावित्री पूजा की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement