Advertisement
मंडा पूजा में फूल बरसाये गये
झूलन कार्यक्रम में गांव के लगभग 170 बच्चों ने हिस्सा लिया कांके : संग्रामपुर में दो दिवसीय मंडा पूजा का आयोजन किया गया. जिसमें शिवभक्तों ने आग पर चल कर भगवान से मंगल कामना की. शनिवार को भाेक्ता ने झूले में झूल कर शिवभक्तों पर फूल बरसाये, जिस फूल को महिलाओं ने अपने आंचल पर […]
झूलन कार्यक्रम में गांव के लगभग 170 बच्चों ने हिस्सा लिया
कांके : संग्रामपुर में दो दिवसीय मंडा पूजा का आयोजन किया गया. जिसमें शिवभक्तों ने आग पर चल कर भगवान से मंगल कामना की. शनिवार को भाेक्ता ने झूले में झूल कर शिवभक्तों पर फूल बरसाये, जिस फूल को महिलाओं ने अपने आंचल पर लिया. झूलन का उदघाटन गांव के पहान द्वारा झूला झूलकर किया गया. झूलन कार्यक्रम में गांव के लगभग 170 बच्चों ने हिस्सा लिया.
मौके पर रंगारंग नागपुरी गीत-संगीत का आयोजन किया गया. जिसमें इग्नेश, आजाद अंसारी, मोजिबुल खान, मनोज शहरी, प्रितम, सुमन गुप्ता, चिंता देवी सहित स्थानीय कलाकारों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये. जिसे लोगों ने खूब सराहा. मंडा पूजा के सफल आयोजन में संरक्षक मुन्ना उरांव, अध्यक्ष बुधवा उरांव, सचिव बिनोद साहू, कोषाध्यक्ष रमेश लोहरा, मुखिया जया भगत, देवाउरांव, कमलेश साहू, शैलेश साहू, जोहन मुंडा, पन्ना मुंडा का सराहनीय योगदान रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement