19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 डीएसपी का तबादला वरीय संवाददाता, रांची

रांची: सरकार ने शुक्रवार को 16 डीएसपी का तबादला करने का फैसला लिया. जिसके बाद गृह विभाग ने तबादले से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. सतीश चंद्र झा को सिल्ली, शिवेंद्र को हटिया और बहामन टूटी को रांची में कोतवाली डीएसपी के पद पर पदस्थापित किया गया है. कोतवाली और हटिया डीएसपी के पद […]

रांची: सरकार ने शुक्रवार को 16 डीएसपी का तबादला करने का फैसला लिया. जिसके बाद गृह विभाग ने तबादले से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.

सतीश चंद्र झा को सिल्ली, शिवेंद्र को हटिया और बहामन टूटी को रांची में कोतवाली डीएसपी के पद पर पदस्थापित किया गया है. कोतवाली और हटिया डीएसपी के पद पर पदस्थापित दोनों आइपीएस का तबादला सरकार ने दो दिन पहले किया था. जिसके बाद से दोनों पद रिक्त थे.

नाम कहां थे कहां गये
सतीश चंद्र झा डीएसपी, एसीबी डीएसपी, सिल्ली
अमर कुमार पांडेय डीएसपी मु -दो जमशेदपुर डीएसपी, एसीबी
कैलाश करमाली डीएसपी, आइआरबी-चार डीएसपी, मु-दो जमशेदपुर
पितांबर सिंह खेरवार डीएसपी मु-दो दुमका डीएसपी मु,चतरा
प्रदीप पॉल कच्छप डीएसपी, एसटीएफ डीएसपी, बड़कागांव
नाजीर अख्तर डीएसपी, एसटीएफ एसडीपीओ, टंडवा
अवधेश कुमार सिंह एसडीपीओ, महगामा डीएसपी, जैप-आठ
समीर कुमार सावैयां डीएसपी, एसटीएफ एसडीपीओ, महगामा
बहामन टूटी डीएसपी, एसटीएफ डीएसपी कोतवाली, रांची
शिवेंद्र डीएसपी सीसीआर, हजारीबाग डीएसपी हटिया, रांची
रौशन गुड़िया डीएसपी एसटीएफ डीएसपी मु-दो, दुमका
प्रेमनाथ डीएसपी, गढ़वा डीएसपी, जैप-एक
रामसेवक राय एसडीपीओ, लोहरदगा डीएसपी, एसीबी
अरविंद कुमार वर्मा डीएसपी, एसटीएफ एसडीपीओ, लोहरदगा
समीर कुमार तिर्की डीएसपी, एसटीएफ एसडीपीओ, गढ़वा
सहदेव साह डीएसपी, स्पेशल ब्रांच डीएसपी सीसीआर, हजारीबाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें