झाविमो अध्यक्ष ने कहा कि पहले भी हमारे छह विधायकों को पैसे और पद का प्रलोभन देकर माला पहना कर ले गये़ गैर संवैधानिक काम कर झारखंड को बदनाम किया़ श्री मरांडी ने कहा कि पड़ोस के राज्य बिहार से सीख लेनी चाहिए़ वहां साफ-सुथरी राजनीति हो रही है़ विधान परिषद में भी लोग सर्वसम्मति से चुन कर जा रहे है़ं.
झारखंड को भाजपा ने हर बार अपमानित करने का काम किया है़ यहां आंकड़ा नहीं था, फिर भी दो उम्मीदवार दे दिये़ उल्लेखनीय है कि झाविमो के समर्थन के बाद झामुमो का रास्ता और आसान हो गया है़ झामुमो के पास अब 29 विधायकों का साथ होगा़ एक प्रत्याशी को जीत के लिए 28 का आंकड़ा चाहिए़