डिस्टिलरी पुल के पहले लगने वाले सब्जी बाजार में अतिक्रमण करनेवाले मीट, मुर्गा, मछली दुकान में से कुछ को जब्त किया गया, जबकि कुछ को 24 घंटे के अंदर हटा लेने की हिदायत दी गयी़ अभियान के दौरान कई ठेला-खाेमचा को जब्त कर ट्रैक्टर से नगर निगम ले जाया गया़ डिस्टिलरी पुल से आगे बढ़ने पर साधु मैदान के पास नो पार्किंग में लगे चंचल बस पर भी जुर्माना किया गया़ साधु मैदान के पास लगे ठेला-खोमचा को नगर निगम द्वारा 24 घंटे के अंदर हटाने की हिदायत दी गयी है़ .
अभियान में ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो, लालपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी खुर्शीद आलम, नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी व पुलिसकर्मी शामिल थे़.