बाकी सभी टाइगर रिजर्व आगे बढ़ गये, लेकिन पलामू टाइगर रिजर्व पिछड़ गया. इस दौरान श्री राय ने राज्य के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर व मनिका विधायक हरिकृष्ण सिंह के साथ पलामू टाइगर रिजर्व व बेतला नेशनल पार्क को बचाने का संकल्प लिया. श्री राय बेतला में गुरुवार की सुबह पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
Advertisement
दुर्भाग्य: पलामू टाइगर रिजर्व की बदहाली से निराश हैं संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय, बचाने का लिया संकल्प
रांची/बेतला: राज्य के संसदीय कार्य तथा खाद्य व आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा है कि पलामू टाइगर रिजर्व मरणासन्न स्थिति में पहुंच गया है. इसके संरक्षण पर ध्यान नहीं दिये जाने के कारण यह स्थिति बनी है. 1973 में देश में नौ टाइगर रिजर्व बने, जिसमें पलामू टाइगर रिजर्व भी एक है. बाकी सभी […]
रांची/बेतला: राज्य के संसदीय कार्य तथा खाद्य व आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा है कि पलामू टाइगर रिजर्व मरणासन्न स्थिति में पहुंच गया है. इसके संरक्षण पर ध्यान नहीं दिये जाने के कारण यह स्थिति बनी है. 1973 में देश में नौ टाइगर रिजर्व बने, जिसमें पलामू टाइगर रिजर्व भी एक है.
इससे पहले श्री राय ने पलामू टाइगर रिजर्व के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने बेतला पार्क का भी अवलोकन किया. श्री राय ने कहा कि यहां की स्थिति देख कर काफी निराशा हुई. यहां पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हुई है. मंत्री श्री राय ने कहा कि वन विभाग में कर्मियों की कमी के कारण मॉनीटरिंग में परेशानी है, इसके लिए जल्द ही खाली जगहों को भरा जायेगा. इकोटूरिज्म को बढ़वा दिया जायेगा. मौके पर मनिका विधायक हरिकृष्ण सिंह,आरसीसीएफ सह पलामू टाइगर रिजर्व के निदेशक मनोज सिंह, कोर एरिया के डीएफओ अनिल कुमार मिश्रा, बफर एरिया के डीएफओ महालिंग, रेंजर नथुनी सिंह, सीओ राकेश सहाय मौजूद थे. श्री राय ने कहा कि लातेहार जिला का प्रभारी मंत्री होने के कारण बेतला को बचाने की जिम्मेवारी हमारी है. इसके लिए विभाग के पदाधिकारियों से सुझाव लिया जायेगा. एक स्टेयरिंग कमेटी बनायी जायेगी. इस बाबत मुख्यमंत्री रघुवर दास से भी बात की जायेगी़.
आदिम जनजाति के 25 परिवारों को नहीं मिला पीला कार्ड : बेतला . सरयू राय बुधवार की शाम बेतला पहुंचे. उनका स्वागत भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया. मंत्री श्री राय को बताया गया कि बेतला के अखरा में 25 आदिम जनजाति परिवारों में से किसी को भी पीला कार्ड नहीं दिया गया है. इस पर मंत्री ने खेद जताया और सीओ राकेश सहाय को निर्देश दिया कि मामले की जांच कर कार्रवाई करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement