श्री सिंह ने कहा कि ओरमांझी की रैली ऐतिहासिक होगी़ कार्यकर्ता केंद्र सरकार की उपलब्धियां लेकर जन-जन तक जाये़ं श्री सिंह ने कहा कि लोगों में यह धारणा बनी है कि मोदी गरीबों के लिए है़ सबका साथ और सबका विकास नारा जमीनी स्तर पर दिख रहा है़.
कार्यक्रम का संचालन केके गुप्ता ने किया़ मौके पर खिजरी विधायक रामकुमार पाहन, कांके विधायक डॉ जीतूचरण राम, महापौर आशा लकड़ा, संजीव विजयवर्गीय, रणधीर चौधरी, राजू सिंह, प्रो आदित्य साहू, सुनील साहू, नंद किशोर अरोड़ा, सुनील यादव, अनिल गुप्ता, रौशनी खलखो, मुकेश सिंह, कमल झा, प्रेम सिंह, छत्रधारी महतो सहित कई नेता शामिल हुए़ बैठक में रांची लोकसभा क्षेत्र के महानगर और ग्रामीण कमेटी के नेताओं व पदाधिकारियों को जिम्मेवारी दी गयी़.