24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल संरक्षण से ही सुरक्षित रहेगा भविष्य : मेयर

रांची:घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाये जाने को लेकर बुधवार को रांची नगर निगम की ओर से जिला स्कूल परिसर में राज मिस्त्रियों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान यहां आनेवाले लोगों काे लाइव डेमो दिखाया गया कि किस प्रकार से वे अपने-अपने घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण […]

रांची:घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाये जाने को लेकर बुधवार को रांची नगर निगम की ओर से जिला स्कूल परिसर में राज मिस्त्रियों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान यहां आनेवाले लोगों काे लाइव डेमो दिखाया गया कि किस प्रकार से वे अपने-अपने घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण कर सकते हैं. मेयर अाशा लकड़ा ने लोगों से घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण कराने को कहा़जल बचायेंगे, तभी भविष्य सुरक्षित रहेगा़ उन्होंने लोगों से जल संरक्षण के लिए एक मंच पार आने की अपील की.
उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि मिशन जलक्रांति के तहत रांची नगर निगम ने पानी बचाने का अभियान प्रारंभ कर दिया है. इसी कड़ी के तहत जिला स्कूल में निगम ने मॉडल रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण कराया है. नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने कहा कि हमारे पूर्वजों को यह पता था कि हमें कैसे जल संरक्षण करना है.

इसलिए आज भी अाप किसी भी गांव में चले जायें, आपको पर्याप्त संख्या में तालाब देखने को मिलेंगे. परंतु अब शहर में स्थिति बदल गयी है.

लोग अब कंक्रीट का महल बना रहे हैं. ऐसे में ओपेन स्पेस पूरी तरह से खत्म होने के कगार पर पहुंच गया है. लोग रेन वाटर हार्वेस्टिंग करायें, इसके लिए बिल्डिंग बायलॉज व होल्डिंग नियमावली में भी इसका प्रावधान किया गया है. होल्डिंग टैक्स के तहत जहां डेढ़ गुना टैक्स वसूलने का प्रावधान किया गया है. वहीं बिल्डिंग बायलॉज में बिना रेन वाटर हार्वेस्टिंग के भवनों से एक से लेकर 10 लाख रुपये तक का जुर्माना वसूलने का प्रावधान किया गया है. परंतु हमारा मकसद पैसा कमाना नहीं है. लोग रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण करायें. निगम लोगों को सहयोग करेगा. कार्यक्रम में काफी संख्या में शहर के बिल्डर, बुद्धिजीवी व रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर कार्य कर रहे विशेषज्ञ मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें