14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटिया रेलवे स्टेशन में लगी स्वचालित सीढ़ी

रांची: रेल हमसफर सप्ताह के अंतिम दिन बुधवार को हटिया स्टेशन के यात्रियों को सौगात के रूप में स्वचालित सीढ़ी मिली. प्लेटफाॅर्म नंबर एक व दो-तीन में लगी स्वचालित सीढ़ी का उदघाटन बुधवार को सांसद रामटहल चौधरी ने किया़ 1.44 करोड़ की लागत से इन सीढ़ी का निर्माण पांच महीने में किया गया. इस मौके […]

रांची: रेल हमसफर सप्ताह के अंतिम दिन बुधवार को हटिया स्टेशन के यात्रियों को सौगात के रूप में स्वचालित सीढ़ी मिली. प्लेटफाॅर्म नंबर एक व दो-तीन में लगी स्वचालित सीढ़ी का उदघाटन बुधवार को सांसद रामटहल चौधरी ने किया़ 1.44 करोड़ की लागत से इन सीढ़ी का निर्माण पांच महीने में किया गया. इस मौके पर सांसद श्री चौधरी ने रांची व हटिया रेलवे स्टेशन में यात्रियों के बैठने के लिए कुर्सी की कमी को देखते हुए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की.
सांसद श्री चौधरी ने रेल मंत्रालय से इस क्षेत्र में रेल सुविधाओं का अौर विस्तार करने की मांग की. इसके अलावा लंबी दूरी की नयी ट्रेन शुरू करने व राजधानी एक्सप्रेस को प्रतिदिन करने की भी मांग रेलवे मंत्रालय से की. मौके पर विधायक नवीन जायसवाल, डीआरएम दीपक कश्यप, विशाल आनंद, नीरज सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि कमल झा, भाजपा युवा मोरचा के रोहित शारदा,जेएडआरयूसीसी सदस्य अशोक नागपाल आदि मौजूद थे.
रांची व हटिया स्टेशन में लिफ्ट लगेगा : मंडल रेल प्रबंधक दीपक कश्यप ने कहा आनेवाले दिनों में रांची व हटिया स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट भी लगाया जायेगा. यह काम चार से पांच महीना में पूरा होगा. इसको लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. उन्होंने रांची रेल मंडल द्वारा पिछले दो वर्षों में यात्री सुविधाओं के लिए किये गये कार्यों के बारे में बताया़ उन्होंने कहा कि रांची रेलवे स्टेशन पर प्रथम श्रेणी वातानुकूलित प्रतीक्षालय का निर्माण कार्य एक माह के अंदर पूरा कर लिया जायेगा, ताकि वृद्ध, नि:शक्त व अन्य लोगों को सका लाभ मिल सके .
हटिया-एर्नाकुलम एक्सप्रेस का परिचालन शीघ्र शुरू होगा : डीआरएम दीपक कश्यप ने कहा कि हटिया-एर्नाकुलम एक्सप्रेस का परिचालन जल्द शुरू करने की मांग रेलवे बोर्ड से की गयी है. बोर्ड की अोर से इस दिशा में सकारात्मक पहल की जा रही है. उम्मीद की जा रही है कि परिचालन शीघ्र शुरू होगा. इधर, सांसद श्री चौधरी ने भी कहा कि इस ट्रेन का परिचालन शीघ्र शुरू करने को लेकर रेल मंत्री सुरेश प्रभु को पत्र लिखे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें