इस अवसर पर राज्यपाल के प्रधान सचिव एसके सत्पथी, शैक्षणिक सलाहकार डॉ आनंद भूषण, कोल्हान विवि के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. कुलाधपित ने सभी विवि को अॉनलाइन एडमिशन व्यवस्था लागू करने का निर्देश दिया. कोल्हान विवि में इस नयी व्यवस्था में सभी अंगीभूत कॉलेज, पीजी विभाग सहित सभी प्राइवेट संबद्ध कॉलेज भी शामिल हैं. विद्यार्थी अॉनलाइन फार्म भरेंगे. इसमें कॉलेजों का अॉप्सन रहेगा.
प्रत्येक कॉलेज के लिए 100 रुपये लिये जायेंगे. विवि द्वारा मेरिट के आधार पर कॉलेजों में नामांकन के लिए विद्यार्थी की अनुशंसा करेगा. इस नामांकन प्रक्रिया में राज्य द्वारा निर्धारित आरक्षण रोस्टर का भी पालन किया जायेगा. विवि द्वारा जारी फॉरमेट में हॉस्टल का कोई कॉलम नहीं रहने की स्थिति में कुलाधपति ने इसे भी शामिल करने का निर्देश दिया. कुलपति ने आश्वस्त किया कि विद्यार्थी जिन्हें हॉस्टल चाहिए, वे फॉर्म लिख देंगे. मेरिट के आधार पर उन्हें हॉस्टल आवंटित किया जायेगा. राज्यपाल द्वारा कोल्हान विवि के सोशल साइंस जर्नल कोल्हान रिसर्च रिव्यू का विमोचन भी किया है.