14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 दिन में 2.50 लाख घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग मुश्किल!

रांची: नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने 15 जून तक शहर के सभी ढाई लाख घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग कराने का निर्देश दिया है. जिन घरों में 15 जून तक रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण नहीं होगा, उससे रांची नगर निगम डेढ़ गुना अधिक टैक्स वसूलेगा. निगम के इस फरमान से शहर के लोग हैरान […]

रांची: नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने 15 जून तक शहर के सभी ढाई लाख घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग कराने का निर्देश दिया है. जिन घरों में 15 जून तक रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण नहीं होगा, उससे रांची नगर निगम डेढ़ गुना अधिक टैक्स वसूलेगा. निगम के इस फरमान से शहर के लोग हैरान हैं कि आखिर 15 दिन में 2.50 लाख घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण कैसे होगा?
30 को ही सूचीबद्ध हुई एजेंसी : रेन वाटर हार्वेस्टिंग काे लेकर निगम ने 30 मई को 12 एजेंसी को सूचीबद्ध किया है. इन एजेंसियों के मोबाइल नंबर भी पंपलेट के माध्यम से हर घर में वितरित किये जाने की योजना है. लोगों का कहना है कि 15 दिनों में ये एजेंसी कैसे 2.50 लाख घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण करेगी.
केवल 19 घराें में है रेन वाटर हार्वेस्टिंग: शहर में केवल 19 भवन में ही रेन वाटर हार्वेस्टिंग (जो निगम से ऑक्यूपेंसी ले चुके हैं) किया हुआ है. इसके अलावा बहुत लोग अपने घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग करा चुके हैं, परंतु उन्होंने निगम से ऑक्यूपेंसी नहीं लिया है.
सरकारी भवनों व मंत्री आवासों में भी नहीं है रेन वाटर हार्वेस्टिंग: शहर के अधिकतर सरकारी स्कूलों, कॉलेजों, सरकारी भवनों व मंत्री आवासों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं लगा है. हाल ही में यूथ पावर ऑफ इंडिया नामक संस्था ने एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि राज्य के 11 मंत्रियों में से 10 मंत्रियों के आवास में रेन वाटर हार्वेस्टिंग नहीं कराया गया है.
रेन वाटर हार्वेस्टिंग करना बिल्कुल आसान है. यह जरूरी नहीं है कि शहर के लोग निगम के द्वारा सूचीबद्ध एजेंसी से ही काम करवायें. वे किसी जानकार मिस्त्री या प्लंबर की भी सेवा ले सकते हैं. रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की जानकारी हासिल कर कोई भी आम व्यक्ति अपने घर में खुद से इस सिस्टम को लगा सकता है
प्रशांत कुमार, नगर आयुक्त
रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए और दो एजेंसी का चयन
रांची. रेन वाटर हार्वेस्टिंग कराने को लेकर नगर निगम ने दो और एजेंसी का चयन किया है. नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है. चयनित एजेंसियों में झारखंड फाउंडेशन व हर्ष कुमार साहू हैं. रेन वाटर हार्वेस्टिंग कराने के लिए लोग इन दोनों एजेंसी से भी संपर्क कर सकते हैं. सोमवार को 12 एजेंसियों के नाम व नंबर जारी किये गये थे. अब दो और एजेंसी के जुड़ जाने से इसकी संख्या 14 हो गयी.
इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क : झारखंड फाउंडेशन के मोबाइल नंबर 9934189012, 8002830808, 9308057070 व हर्ष कुमार साहू के मोबाइल नंबर 7209001117, 9576523378 पर संपर्क कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें