21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेपीएससी में नि:शक्तों को दी गयी उम्र में छूट

रांची : मंत्रिपरिषद ने चौथी और पांचवी जेपीएससी परीक्षा में शामिल हुए नि:शक्त अभ्यर्थियों को छठी जेपीएससी परीक्षा में शामिल करने का फैसला किया है. जिन नि:शक्तों की उम्र सीमा जेपीएससी परीक्षा में शामिल होने के लिये समाप्त हो चुकी हो, उनको केवल छठी जेपीएससी में शामिल होने के लिए उम्र सीमा में एक बार […]

रांची : मंत्रिपरिषद ने चौथी और पांचवी जेपीएससी परीक्षा में शामिल हुए नि:शक्त अभ्यर्थियों को छठी जेपीएससी परीक्षा में शामिल करने का फैसला किया है. जिन नि:शक्तों की उम्र सीमा जेपीएससी परीक्षा में शामिल होने के लिये समाप्त हो चुकी हो, उनको केवल छठी जेपीएससी में शामिल होने के लिए उम्र सीमा में एक बार के लिए छूट दी जायेगी. कैबिनेट ने यह फैसला जनहित याचिका संख्या 5764/2015 में उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये आदेश के आलोक में किया है.

कैबिनेट ने 86.08 करोड़ रुपये की लागत से लोहरदगा में बाइपास रोड बनाने का फैसला किया. चट्टी-कूड़ू-टाटा चौक पथ व कैरो-नयाटोली से जिंगी मोड़ लिंक पथ आरइओ से लेकर पथ निर्माण विभाग में हस्तांतरित किया जायेगा. साथ ही इस सड़क को डबल लेन बना कर बाइपास रोड तैयार किया जायेगा. 36.57 किमी लंबी सड़क की चौड़ाई 3.75 मीटर से बढ़ा कर सात मीटर किया जायेगा. बाइपास रोड बनाने का काम 2018-19 तक पूरा कर लिया जायेगा. 2016-17 में 25 प्रतिशत, 2017-18 में 45 प्रतिशत और 2018-19 में 30 प्रतिशत काम पूरा किया जायेगा. कैबिनेट ने मध्याह्न भोजन प्राधिकरण को क्रियाशील बनाने के उद्देश्य से कुल 36 पदों के सृजन की स्वीकृति दी. इसके निदेशक भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी होंगे. उप निदेशक प्रशासन राज्य सेवा के अधिकारी होंगे. मध्याह्न भोजन के लिये विद्यालय प्रबंधन समिति का कार्यकाल तीन वर्ष के लिए निर्धारित किया गया है. इस समिति में कुल 16 सदस्य होंगे. समिति के 12 सदस्यों में छह महिलाएं होंगी. सभी 12 सदस्य विभिन्न समुदाय के छात्रों के अभिभावक होंगे. शेष चार सदस्यों में विद्यालय के शिक्षक व बाल संसद के अलावा स्थानीय स्तर पर निर्वाचित सदस्य होंगे. कैबिनेट ने केंद्रीयकृत किचेन के माध्यम से मध्याह्न भोजन की आपूर्ति करने के लिये एमओयू के प्रारूप की स्वीकृति दी. मंत्रिपरिषद ने राज्य विकास परिषद के उपाध्यक्ष की संख्या एक से बढ़ा कर दो करने का फैसला किया. इनमें से एक सदस्य आधारभूत संरचना के क्षेत्र के विशेषज्ञ होंगे, जबकि दूसरे उपाध्यक्ष सामाजिक क्षेत्र के होंगे. सरकार की सभी प्रकार के राजस्व प्राप्तियों के लिये इलेक्ट्रानिक गवरमेंट एकाउंटिंग सिस्टम (इ-ग्रास) लागू करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ एमओयू करने का फैसला किया गया. इससे सभी प्रकार के राजस्व प्राप्ति को स्टेट बैंक के पेमेंट गेटवे से जमा किया जा सकेगा.

प्रोजेक्ट भवन कोषागार के कोषागार पदाधिकारी साइबर ट्रेजरी के प्रभार में रहेंगे. एसबीआइ के साथ शुरू की जानेवाली इस प्रक्रिया से राजस्व के आंकड़ों को सीधे महालेखाकार को भेजा जा सकेगा. जलछाजन के लिए नाबार्ड से स्वीकृत 330 करोड़ के कर्ज में से मोबलाइजेशन एडवांस के लिये 66 करोड़ रुपये लेने का फैसला किया गया. रांची में आपदा प्रबंधन की अापातकालीन सेवा के लिये राज्यस्तरीय केंद्र स्थापित करने का फैसला किया गया.

धनबाद, जमशेदपुर और देवघर में जिला स्तरीय केंद्र स्थापित किया जायेगा. कैबिनेट ने 30 आइटीआइ को श्रम नियोजन विभाग के माध्यम से चलाने का फैसला किया. राज्य में कुल 54 आइटीआइ है. इनमें से 17 का संचालन पीपीपी मोड पर किया जा रहा है. सात का सीएसआर के तहत संचालन किया जा रहा है. शेष 30 आइटीआइ सरकार खुद संचालित करेगी. कैबिनेट ने बिजली वितरण निगम को चालू वित्तीय वर्ष के दौरान 200 करोड़ रुपये रिसोर्स गैप के रूप में देने का फैसला किया. यह राशि निगम को एकमुश्त दी जायेगी.

डॉ केके भगत को विदाई दी गयी
रांची. झारखंड लोकसेवा आयोग (जेपीएससी) के सदस्य डॉ केके भगत को आयोग से विदाई दी गयी. डॉ भगत ने एक्सआइएसएस में योगदान किया. एक्सआइएसएस द्वारा एक वर्ष से अधिक लियेन नहीं देने की स्थिति में डॉ भगत को अायोग के सदस्य के पद से इस्तीफा देना पड़ा. मौके पर आयोग के अध्यक्ष डीके श्रीवास्तव, सदस्य एसपी सिन्हा, फदलिस टोप्पो, सचिव एमके झा, परीक्षा नियंत्रक विवेक नारायण अखौरी, उप परीक्षा नियंत्रक प्रेम रंजन, एसअो महेश्वर पासवान सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. डॉ भगत के जाने के बाद आयोग में डॉ डॉ एसपी सिन्हा व फदलिस टोप्पो बतौर सदस्य के रूप में कार्य कर रहे हैं.
जेपीएससी : पांच कर्मियों ने किया योगदान
रांची. झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) में झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग से चयनित 10 में से पांच कर्मचारियों ने मंगलवार को योगदान कर लिया. पांच कर्मचारी बाद में योगदान करेंगे. इधर, योगदान करनेवाले कर्मचारियों का आज से ही प्रशिक्षण भी शुरू हो गया. मालूम हो कि आयोग में 10 कर्मचारियों की नियुक्ति की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें