रांची: राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयू) रांची में मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया़ मौके पर कुलपति बीसी निर्मल ने कहा कि देश की तमाम श्रेष्ठ लॉ यूनिवर्सिटियों में लॉ यूनिवर्सिटी रांची का नाम आता है़.
यहां के पहले बैच के विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हो चुका है़ संस्थान दूसरे बैच का अंतिम साल चल रहा है़ इसमें से कई छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है़ जानकारी के मुताबिक अब तक कुल 18 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है़ उन्होंने कहा कि बैच के कई छात्र आगे की पढ़ाई के लिए विदेश या फिर खुद की प्रैक्टिस शुरू करने जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अभी प्लेसमेंट जारी है़
कलाकारों के साथ नहीं हुई थी अभद्रता
प्रो निर्मल ने कहा कि नंदलाल नायक राज्य के बड़े सम्मानित कलाकार हैं. झारखंड के विभूति और गौरव मुकुंद नायक और नंदलाल नायक के प्रति विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों के ह्रदय में विशेष सम्मान है़ ऐसे में उनके साथ किसी भी प्रकार का अमर्यादित आचरण का कोई यहां सोच भी नहीं सकता है़ रविवार को कार्यक्रम के दौरान नंदलाल नायक के साथ न ही मारपीट हुई है और न ही अभ्रद व्यवहार किया गया है़ प्रेस कांफ्रेस के दौरान एमएन फाउंडेशन की प्रोजेक्ट डायरेक्टर निशा भगत ने इस बात से इनकार किया की रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कोई अशोभनीय व्यवहार हुआ था़