24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपीए में प्रेशर पॉलिटिक्स देर से पत्ते खोलेगी कांग्रेस

रांची: यूपीए फोल्डर में राज्यसभा चुनाव को लेकर शह-मात का खेल चल रहा है़ झामुमो ने बसंत सोरेन को प्रत्याशी बनाया है़ वहीं यूपीए के अंदर एक दल दूसरे पर प्रेशर बना रहे है़ं कांग्रेस ने अभी तक अपना पत्ता नहीं खोला है़ वहीं झामुमो नेता हेमंत सोरेन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर […]

रांची: यूपीए फोल्डर में राज्यसभा चुनाव को लेकर शह-मात का खेल चल रहा है़ झामुमो ने बसंत सोरेन को प्रत्याशी बनाया है़ वहीं यूपीए के अंदर एक दल दूसरे पर प्रेशर बना रहे है़ं कांग्रेस ने अभी तक अपना पत्ता नहीं खोला है़ वहीं झामुमो नेता हेमंत सोरेन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर लौटे है़ं झामुमो को पूरा विश्वास है कि कांग्रेस का साथ मिलेगा़.

सूचना के मुताबिक कांग्रेस अपने को बसंत सोरेन (झामुमो) के नामांकन से दूर रख सकता है़ इधर, कांग्रेस ने ताजा राजनीतिक घटना से आला कमान को अवगत करा दिया है़ विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने प्रभारी बीके हरि प्रसाद से बात की है़.
नहीं पहुंच सके अध्यक्ष, दो विधायकों के साथ बैठे आलमगीर : कांग्रेस विधायक दल की बैठक सोमवार को बुलायी गयी थी़ आलमगीर आलम के आवास पर विधायकों को जुटना था़ पांकी से नव निर्वाचित विधायक देवेंद्र सिंह व बादल पत्रलेख ही बैठक में पहुंच पाये़ प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत भी बैठक में शामिल नहीं हो पाये़ वे बड़कागांव से सीधे एक कार्यक्रम में शामिल होने दूसरी जगह चले गये़ हालांकि उन्होंने मोबाइल पर आलमगीर आलम से बात की थी़ उधर, विधायक मनोज यादव और इरफान अंसारी भी देर शाम तक नहीं पहुंच पाये थे़ सूचना के मुताबिक देर रात कांग्रेस के सारे विधायकों को जुटने को कहा गया था़ प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी विधायकों को दुबारा पहुंचना था़.
कोई फैसला नहीं लिया : सुखदेव
कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि राज्यसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने कोई फैसला नहीं लिया है़ झामुमो से हमारी कोई बात नहीं हुई है़ झामुमो नेता ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी, लेकिन हमें केंद्रीय नेतृत्व का निर्देश नहीं मिला है़ केंद्रीय नेतृत्व जैसा कहेगा, वैसा करेंगे़.
झामुमो फैसले पर पुनर्विचार करे : प्रदीप
इधर, झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि झामुमो को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए़ झामुमो प्रत्याशी बदलने पर मंथन करे़ झारखंड के अल्पसंख्यक को मौका मिलना चाहिए़ अब तक किसी अल्पसंख्यक को उम्मीदवार नहीं बनाया गया है़ अल्पसंख्यक की बात दिल्ली तक पहुंचाने के लिए एक प्रतिनिधि की जरूरत है़ श्री यादव ने कहा कि झामुमो के फैसले से परिवारवाद की राजनीति को बढ़ावा मिलने का संदेश जायेगा़ झामुमो ने प्रत्याशी बदला, तो खुले दिल से बिना शर्त समर्थन करेंगे़ झाविमो नेता ने कहा कि अभी पार्टी ने कोई फैसला नहीं लिया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें