नगर आयुक्त श्री कुमार ने कहा कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को धरातल पर उतारने में लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए नगर निगम ने 12 एजेंसियों का चयन किया है. एजेंसी ऑनर मनमानी न कर सकें, इसके लिए दर भी निर्धारित कर दी गयी है. अब लोग फोन पर एजेंसी से संपर्क कर घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण करा सकते है. श्री कुमार ने कहा कि ऐसी भी बाध्यता नहीं है कि लोग इन्हीं एजेंसियों से निर्माण कार्य करायें. बहुत सारे प्लंबर व राजमिस्त्री भी निगम के इस मॉडल के आधार पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण कर सकते हैं. ऐसे लोग राजमिस्त्री से संपर्क करके भी हार्वेस्टिंग सिस्टम अपने घर में लगा सकते हैं. श्री कुमार ने कहा कि झारखंड में 15 जून से मॉनसून आनेवाला है. इसलिए इसके निर्माण के लिए 15 जून तक का ही समय रखा गया है.
Advertisement
घरों में 15 जून तक करा लें रेन वाटर हार्वेस्टिंग
रांची: राजधानी रांची के लोग अपने-अपने घरों में 15 जून तक रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण करा लें. ऐसा नहीं करनेवाले भवन मालिकों से रांची नगर निगम डेढ़ गुना अधिक होल्डिंग टैक्स वसूलेगा. उक्त बातें नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने सोमवार को प्रेस वार्ता में कही. ज्ञात हो कि रांची में ढाई लाख घर हैं. […]
रांची: राजधानी रांची के लोग अपने-अपने घरों में 15 जून तक रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण करा लें. ऐसा नहीं करनेवाले भवन मालिकों से रांची नगर निगम डेढ़ गुना अधिक होल्डिंग टैक्स वसूलेगा. उक्त बातें नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने सोमवार को प्रेस वार्ता में कही. ज्ञात हो कि रांची में ढाई लाख घर हैं.
नगर आयुक्त श्री कुमार ने कहा कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को धरातल पर उतारने में लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए नगर निगम ने 12 एजेंसियों का चयन किया है. एजेंसी ऑनर मनमानी न कर सकें, इसके लिए दर भी निर्धारित कर दी गयी है. अब लोग फोन पर एजेंसी से संपर्क कर घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण करा सकते है. श्री कुमार ने कहा कि ऐसी भी बाध्यता नहीं है कि लोग इन्हीं एजेंसियों से निर्माण कार्य करायें. बहुत सारे प्लंबर व राजमिस्त्री भी निगम के इस मॉडल के आधार पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण कर सकते हैं. ऐसे लोग राजमिस्त्री से संपर्क करके भी हार्वेस्टिंग सिस्टम अपने घर में लगा सकते हैं. श्री कुमार ने कहा कि झारखंड में 15 जून से मॉनसून आनेवाला है. इसलिए इसके निर्माण के लिए 15 जून तक का ही समय रखा गया है.
छोटे भवनों में भी कराना होगा रेन वाटर हार्वेस्टिंग : नगर आयुक्त ने कहा कि छोटे भवनों में भी रेन वाटर हार्वेस्टिंग कराना होगा. इसके निर्माण में लाेग अपने घर के सूखे हुए कुएं का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
निगम ने तैयार की दर : चयनित एजेंसियों के लिए नगर निगम ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग के निर्माण के लिए दर का निर्धारण कर दिया है. इसके तहत मिट्टी कटाई के लिए भवन मालिक को सात रुपये घन फीट, ईंट जोड़ने का कार्य 115 रुपये घन फीट, आरसीसी कवर स्लैब 197 रुपये घन फीट, सरिया की दर कटिंग-बाइंडिंग के साथ 62 रुपये प्रति किलोग्राम, फिल्टर मीडिया 35 रुपये घन फीट, चार इंच पीवीसी पाइप 42 रुपये प्रति फीट, तीन बाइ-तीन बाइ-तीन के सिल्ट चैंबर के लिए 7500 प्रति इकाई, पांच इंच गुना चार इंच व्यास की बोरिंग 116 रुपये फीट, पांच इंच व्यास का ब्लू केसिंग पाइप 119 रुपये फीट निर्धारित किये गये हैं.
सभी सरकारी विभागों को लिखा गया पत्र : नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने बताया कि शहर के सारे सरकारी विभागों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण हो, इसके लिए सभी विभागों के प्रमुख पदाधिकारियों को पत्र लिखा गया है. इसके अलावा शहर के सारे स्कूल-कॉलेजों के प्राचार्य काे भी रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण अविलंब कराने के लिए पत्र लिखा गया है.
इन एजेंसियों का किया गया है चयन
एजेंसी का नाम मोबाइल नंबर
पंकज कुमार झा 9431173445, 9334363578
मेसर्स बीपी कंस्ट्रक्शन 9279949005
मेसर्स एडवेट सोलर एंड वाटर 9934060507, 9431278936
लक्ष्य टेक्नोलॉजी प्रा लिमिटेड 9334390882, 9504901916
थिंक इनोवेटिव सॉल्यूशंस 9304605661, 9905168646
आरके इंटरप्राइजेज 9570206186, 9431744830
अभिषेक मेटल्स 9334593611, 9006402642
मेसर्स एचटूओ टैंक क्लीनर 9470562034,8676900009
विनय प्रसाद 7280000551, 9431386689
मेसर्स गणेश दास 9430146211
पर्यावरण विमर्श 9204067015, 9334722815
हाइटेक इरिगेशन सिस्टम 9431178759, 9934160955
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement