इधर, झामुमो के विधायकों में हेमंत सोरेन, कुणाल षाड़ंगी, अमित महतो, जयप्रकाश भाई पटेल, अनिल मुर्मू, रवींद्र नाथ महतो, जोबा मांझी, दीपक बिरुवा, निरल पूर्ति, योगेंद्र प्रसाद, नलिन सोरेन, दशरथ गगराई व शशि भूषण समद उपस्थित थे. विधायकों के लिए सोमवार को शिबू सोरेन के मोरहाबादी आवास में भोज की भी व्यवस्था की गयी थी. सभी विधायकों को राज्यसभा के लिए बसंत सोरेन के नामांकन के समय उपस्थित रहने का भी निर्देश दिया गया है.
Advertisement
झामुमो के पांच विधायक बैठक में रहे अनुपस्थित
रांची: झामुमो के पांच विधायक सोमवार को पार्टी विधायक दल की बैठक में नहीं आये. विधायक चंपई सोरेन, स्टीफन मरांडी, सीता सोरेन और चमरा लिंडा बैठक में अनुपस्थित थे. जगन्नाथ महतो जेल में हैं. हालांकि पार्टी के महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि ये विधायक अपने-अपने कार्यों में व्यस्त थे, पर सब पार्टी के फैसले […]
रांची: झामुमो के पांच विधायक सोमवार को पार्टी विधायक दल की बैठक में नहीं आये. विधायक चंपई सोरेन, स्टीफन मरांडी, सीता सोरेन और चमरा लिंडा बैठक में अनुपस्थित थे. जगन्नाथ महतो जेल में हैं. हालांकि पार्टी के महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि ये विधायक अपने-अपने कार्यों में व्यस्त थे, पर सब पार्टी के फैसले के साथ हैं.
इधर, झामुमो के विधायकों में हेमंत सोरेन, कुणाल षाड़ंगी, अमित महतो, जयप्रकाश भाई पटेल, अनिल मुर्मू, रवींद्र नाथ महतो, जोबा मांझी, दीपक बिरुवा, निरल पूर्ति, योगेंद्र प्रसाद, नलिन सोरेन, दशरथ गगराई व शशि भूषण समद उपस्थित थे. विधायकों के लिए सोमवार को शिबू सोरेन के मोरहाबादी आवास में भोज की भी व्यवस्था की गयी थी. सभी विधायकों को राज्यसभा के लिए बसंत सोरेन के नामांकन के समय उपस्थित रहने का भी निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement