श्री मरांडी सोमवार को होटल क्वालिटी इन में आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे. इसका आयोजन 12 बजे दिन से निर्धारित किया था. कार्यक्रम साढ़े तीन बजे शाम में शुरू हुआ. मोरचा के मीडिया प्रभारी संजय पोद्दार ने बताया कि अध्यक्ष के राज्यसभा प्रत्याशी के लिए नामांकन में चले जाने के कारण कार्यक्रम देर से हुआ. इस मौके पर किसान मोरचा के अध्यक्ष ओम सिंह ने कहा कि किसान मोरचा कदम से कदम मिला कर आगे चलेगा. झारखंड को नयी ऊंचाई पर पहुंचाना हम लोगों की जिम्मेदारी है.
मंच का संचालन तरुण गुप्ता तथा धन्यवाद ज्ञापन अखिलेश तिवारी ने किया. इस मौके पर महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्र, दीपनारायण सिंह, अमृतेश सिंह चौहान, मुकेश कश्यप, हरेंद्र सिंह, अनूप जोशी, छत्रधारी महतो, रवि भट्ट, केके गुप्ता समते पार्टी के कई कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे.