जाने से पहले से उसने कहा था कि आज वह नयी बाइक लेकर घर आयेगा. उसे घर से लेने के लिए दो युवक भी आये थे. जुगनू के पास एक मोबाइल भी था. सबाना को आशंका है कि उसके भाई की हत्या लूटपाट के बाद की गयी होगी, क्योंकि जुगनू के पॉकेट में एक मोबाइल भी था, जो उसके पास से नहीं मिला है. इसके साथ ही 40 हजार में सिर्फ 17 हजार ही उसके पास से बरामद हुए हैं.
सबाना परवीण ने बताया कि जुगनू जब शनिवार देर रात तक घर नहीं लौटा, तब उसके दोस्तों को फोन कर उसके बारे में जानकारी ली गयी, लेकिन कुछ पता नहीं चला. जुगनू के साथ काम करनेवाला युवक आमीर को फोन करने पर भी उसने कुछ नहीं बताया. जब जुगनू के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली, तब परिजन डोरंडा थाना, जुगनू के गायब होने की शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंचे. डोरंडा थाना की पुलिस ने मृत युवक का फोटो दिखाया. फोटो के आधार पर परिजनाें ने मृत युवक की पहचान जुगनू के रूप में की. इसके बाद जुगनू की बहन अपने एक अन्य भाई और पुत्र सहित अन्य लोगों के साथ सदर थाना पहुंची. सदर थाना की पुलिस ने भी मृत युवक का फोटो सबाना परवीण और अन्य लोगों को दिखाया. जिसके आधार पर मृत युवक की पहचान हुई.
उल्लेखनीय है कि शनिवार को करीब 3: 30 बजे अपराधियों ने पहाड़ के ऊपर एक युवक का चाकू से गला काट कर हत्या कर दी थी. युवक जान बचाने के लिए दौड़ते हुए पहाड़ से नीचे आया, लेकिन काफी खून बह जाने की वजह से उसकी मौत हो गयी. युवक के पास नकद के अलावा ऐसा कोई सामान भी नहीं मिला था, जिसके आधार पर शव की पहचान हो सके.