23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनेश गोप ने तैयार किये 300 नये कैडर

रांची: दिनेश गोप ने पीएलएफआइ के उग्रवादियों के करीब 300 नया कैडर तैयार किया है. इसका उद्देश्य झारखंड में रांची सहित दूसरे इलाके, जहां हाल के दिनों में माअोवादी और पीएलएफआइ के उग्रवादी कमजोर हुए हैं, उन क्षेत्रों में फिर से पीएलएफआइ संगठन का विस्तार करना है. सरकारी योजना से चल रहे निर्माण कार्य और […]

रांची: दिनेश गोप ने पीएलएफआइ के उग्रवादियों के करीब 300 नया कैडर तैयार किया है. इसका उद्देश्य झारखंड में रांची सहित दूसरे इलाके, जहां हाल के दिनों में माअोवादी और पीएलएफआइ के उग्रवादी कमजोर हुए हैं, उन क्षेत्रों में फिर से पीएलएफआइ संगठन का विस्तार करना है. सरकारी योजना से चल रहे निर्माण कार्य और व्यवसायियों से लेवी वसूल करना हैै.

नये कैडर में एरिया कमांडर से दस्ता मेंबर तक शामिल हैं. एरिया कमांडर का पद संगठन में उन्हें दिया जा रहा है, जो पहले किसी अपराधिक घटना में जेल जा चुके हैं. जो युवक बिना काम के इधर- उधर घूमते हैं और संदिग्ध प्रवृत्ति के हैं, उन्हें संगठन में दस्ता मेंबर बनाया जा रहा है. इस बात की जानकारी सात लाख रुपये लेवी नहीं देने पर बुढ़मू के उमेडंडा में जेसीबी मशीन में आग लगाने के आरोप में गिरफ्तार संगठन के नये एरिया कमांडर वीरेंद्र बैठा ने पुलिस को दी है.

कहां उग्रवादियों को ट्रेनिंग दी गयी थी, उस स्थान के बारे में भी उसने पुलिस को जानकारी दी है. संगठन से जुड़नेवाले कुछ लोगों के बारे में जानकारी देने के साथ- साथ उसने यह भी बताया कि उसकी मुलाकात पूर्व में दिनेश गोप के साथ हो चुकी है. उसके खिलाफ पहले से आपराधिक रिकॉर्ड था. इसलिए उसे दिनेश गोप में एरिया कमांडर कर पद दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें