नये कैडर में एरिया कमांडर से दस्ता मेंबर तक शामिल हैं. एरिया कमांडर का पद संगठन में उन्हें दिया जा रहा है, जो पहले किसी अपराधिक घटना में जेल जा चुके हैं. जो युवक बिना काम के इधर- उधर घूमते हैं और संदिग्ध प्रवृत्ति के हैं, उन्हें संगठन में दस्ता मेंबर बनाया जा रहा है. इस बात की जानकारी सात लाख रुपये लेवी नहीं देने पर बुढ़मू के उमेडंडा में जेसीबी मशीन में आग लगाने के आरोप में गिरफ्तार संगठन के नये एरिया कमांडर वीरेंद्र बैठा ने पुलिस को दी है.
कहां उग्रवादियों को ट्रेनिंग दी गयी थी, उस स्थान के बारे में भी उसने पुलिस को जानकारी दी है. संगठन से जुड़नेवाले कुछ लोगों के बारे में जानकारी देने के साथ- साथ उसने यह भी बताया कि उसकी मुलाकात पूर्व में दिनेश गोप के साथ हो चुकी है. उसके खिलाफ पहले से आपराधिक रिकॉर्ड था. इसलिए उसे दिनेश गोप में एरिया कमांडर कर पद दिया था.