अलकायदा के इंडियन कांटिनेंटल चीफ मौलाना अब्दुल रहमान कटकी के पकड़े जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने अबु सूफीयान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए टंडवा में छापामारी की थी. करीब 20 दिन पहले दिल्ली पुलिस ने अबु सूफीयान के खिलाफ इश्तेहार जारी किया था. पिछले साल दिल्ली पुलिस ने अलकायदा का इंडियन कांटिनेंटल चीफ मौलाना अब्दुल रहमान कटकी को गिरफ्तार किया था. कटकी ने दिल्ली पुलिस को दिये बयान में बताया है कि चतरा निवासी अबु सूफीयान से भी उसका संपर्क था.
एक जलसे में वर्ष 2013 में उससे मुलाकत हुई थी. तब वह पुरुलिया रोड में रह कर पढ़ता था. उसने बहन की शादी और आर्थिक तंगी की बात कटकी से की थी. जिसके बाद दो हजार रुपये के वेतन पर उसे एक मदरसा में रखवा दिया था, लेकिन उसने काम छोड़ दिया.
वह जेहादी प्रवृत्ति का था. वर्ष 2014 में अबु सुफीयान कटकी की मदद से दुबई गया. वहां अर्सियान ने उसे रिसिव किया था. कुछ दिन बाद अर्सियान ने कटकी को बताया था कि अबु सुफीयान दुबई आया था. यहां से उसे जहां पहुंचना था, पहुंचा दिया गया है. उसके बाद से कटकी का कभी उससे संपर्क नहीं हुआ. सुरक्षा एजेंसियों का मानन है कि अबु सूफीयान पाकिस्तान चला गया है.