हम सीट जीत सके इसके लिए बात-विचार होगा़ श्री सोरेन ने कहा कि हम बड़ी पार्टी है़ं हमारी दावेदारी बनती है़ इधर झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उम्मीदवार बाहर का नहीं, बल्कि पार्टी का होगा़ प्रत्याशी के नाम का खुलासा भी जल्द कर दिया जायेगा़ पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन प्रत्याशी का नाम तय करेंगे़.
राज्यसभा चुनाव में साझा उम्मीदवार दिया जायेगा़ छोटे दलों से भी इस मुद्दे पर बात हुई है़ हम झाविमो से भी सहयोग मांगेंगे़ झामुमो की कोशिश होगी कि राज्यसभा को लेकर यूपीए के अंदर सहमति बने़