Advertisement
लघु उद्योगों के लिए लोन पर 90 फीसदी सब्सिडी
रांची : झारखंड राज्य खादी बोर्ड और झारक्राफ्ट का कार्यालय रातू रोड स्थित नवनिर्मित उद्योग भवन में स्थानांतरित हो गया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को इसका उद्घाटन किया. खादी बोर्ड के कार्यालय के साथ-साथ सीएम ने रेडिमेड गारमेंट प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र, केंद्रीय वस्त्रागार व खादी इंपोरियम का भी उद्घाटन किया. इसी परिसर […]
रांची : झारखंड राज्य खादी बोर्ड और झारक्राफ्ट का कार्यालय रातू रोड स्थित नवनिर्मित उद्योग भवन में स्थानांतरित हो गया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को इसका उद्घाटन किया. खादी बोर्ड के कार्यालय के साथ-साथ सीएम ने रेडिमेड गारमेंट प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र, केंद्रीय वस्त्रागार व खादी इंपोरियम का भी उद्घाटन किया. इसी परिसर में झारक्राफ्ट के पुराने बिल्डिंग को तोड़ कर खादी और झारक्राफ्ट का इंपोरियम भी बनाया जायेगा.मुख्यमंत्री ने इंपोरियम का शिलान्यास किया.
खादी की पहचान बनेगी : अपने संबोधन में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में उत्पादित उत्कृष्ट कोटि की खादी राज्य की पहचान बनेगी. इसके लिए सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में लघु और कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहित कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने फैसला किया है कि सरकारी विभाग व स्कूलों के लिए खरीदे जानेवाले तौलिया, कंबल, चादर और स्कूल ड्रेस अब झारक्राफ्ट से ही लिये जायेंगे. राज्य के 26 हजार महिला स्वयंसेवी संस्थाओं को इससे जोड़ा जा रहा है. राज्य की दो लाख महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा और झारक्राफ्ट को भी मजबूती मिलेगी.
कुटीर उद्योगों के लिए 30 हजार का लोन : मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा 30 हजार रुपये तक की इकाई लगाने पर 90 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है. खादी बोर्ड के अध्यक्ष जयनंदू ने बताया कि देश का यह पहला खादी संस्थान है, जहां एक ही छत के नीचे सूत कताई से लेकर रेडिमेड वस्त्र तक तैयार होंगे और यहीं बिक्री भी की जायेगी. रांची के सांसद रामटहल चौधरी ने भी कहा कि रोजगार का बड़ा माध्यम खादी बोर्ड है. धन्यवाद ज्ञापन झारक्राफ्ट के एमडी अजय कुमार सिंह ने किया. मौके पर उद्योग निदेशक के रविकुमार, संयुक्त सचिव ए. मुत्थुकुमार भी उपस्थित थे.
नेशनल इंस्टीट्यूट अॉफ डिजाइन अब अन्यत्र खुलेगा : 26 अगस्त 2014 को तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रातू रोड स्थित इस आधुनिकतम सात मंजिले भवन का उद्घाटन किया था. भवन का उद्घाटन नेशनल इंस्टीट्यूट अॉफ डिजाइन (एनआइडी) खोलने के लिए किया था. मार्च 2015 में एनअाइडी खोलने की मंजूरी भी राज्य सरकार ने दी. अब इसी भवन में खादी बोर्ड और झारक्राफ्ट का कार्यालय खोल दिया गया है. इस संबंध में पूछे जाने पर उद्योग निदेशक के रविकुमार ने कहा कि अब एनअाइडी के लिए अन्यत्र जमीन की तलाश की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement