बताया गया कि जून माह में इसकी पहली बैठक मुंबई में आयोजित की जायेगी. इस बोर्ड में मुख्यमंत्री को अध्यक्ष व कई बड़े औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधियों को सदस्य बनाया जाना है.अंतिम समय में राज्यसभा सांसद परिमल नथवाणी को भी बोर्ड का सदस्य बनाया गया है.
Advertisement
निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की अधिसूचना आज हो सकती है जारी
रांची. झारखंड निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की अधिसूचना के प्रारूप पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को सहमति दे दी है. उद्योग विभाग द्वारा इसकी अधिसूचना शुक्रवार को जारी किये जाने की संभावना है. बताया गया कि जून माह में इसकी पहली बैठक मुंबई में आयोजित की जायेगी. इस बोर्ड में मुख्यमंत्री को अध्यक्ष व कई […]
रांची. झारखंड निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की अधिसूचना के प्रारूप पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को सहमति दे दी है. उद्योग विभाग द्वारा इसकी अधिसूचना शुक्रवार को जारी किये जाने की संभावना है.
टाटा से लेकर अडाणी तक होंगे सदस्य : झारखंड सरकार द्वारा प्रस्तावित निवेश प्रोत्साहन बोर्ड में टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रण, अडाणी ग्रुप के गौतम अडाणी, वेदांत ग्रुप के सीइओ टॉम एलवेंस, जेएसपीएल के नवीन जिंदल, जेएसडब्ल्यू के सज्जन जिंदल समेत उषा मार्टिन, नारायणा हेल्थ, एनएमडीसी, सेल, अपोलो ग्रुप व आइआइएम रांची के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे. इसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री रघुवर दास होंगे. साल में दो बार बोर्ड की बैठक होगी. बोर्ड की ओर से राज्य में निवेश का माहौल तैयार करने के लिए सुझाव दिये जायेंगे. निवेशकों को झारखंड में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करने का काम भी बोर्ड करेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement