23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधवाओं को मिलेंगे हर माह छह सौ रुपये

रांची: राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना के तहत अौर बीपीएल विधवा महिलाअों को जोड़ने के लिए समाज कल्याण विभाग ने सूचना जारी की है. राज्य भर की वैसी विधवा महिलाएं जिनकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक है तथा जिन्हें इस विधवा पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, वे इसके लिए आवेदन कर […]

रांची: राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना के तहत अौर बीपीएल विधवा महिलाअों को जोड़ने के लिए समाज कल्याण विभाग ने सूचना जारी की है. राज्य भर की वैसी विधवा महिलाएं जिनकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक है तथा जिन्हें इस विधवा पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, वे इसके लिए आवेदन कर सकती हैं.

आवेदन सभी जिलों में 27 मई से चार जून तक एक तय फॉरमैट में दिये जा सकते हैं. अावेदन लाभुक की अद्यतन तसवीर, नाम, पति का नाम, पूरा पता, कोटि (एससी, एसटी, अोबीसी, दिव्यांग या अल्पसंख्यक) तथा आवेदिका के पहचान चिह्न संबंधी जानकारी के साथ स्वघोषित शपथ पत्र की तरह जमा करना है. अावेदन जिला समाज कल्याण कार्यालय तथा प्रखंड कार्यालयों सहित पंचायत सचिवालय से मिलेगा तथा इसे वहीं जमा करना है. दरअसल राज्य की विधवा महिलाअों को पहले से विधवा पेंशन मिल रहा है. पहले राज्य भर में एक लाख 82 हजार 707 बीपीएल विधवाएं चिह्नित थीं. इनमें से एक लाख 61 हजार 712 को विधवा पेंशन के तहत पहले 400 रुपये प्रतिमाह का लाभ मिलता था, जिसे अब बढ़ा कर 600 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है.

सबसे अधिक पेंशनधारी पलामू में : सरकार की विधवा पेंशन योजना को आधार बनाया जाये, तो पलामू में सबसे अधिक गरीब विधवा महिलाएं हैं. रांची का नंबर दूसरा है. सबसे कम विधवा महिलाएं लोहरदगा में हैं. स्वाभाविक रूप से सबसे अधिक पेंशन भोगी पलामू में हैं. पलामू के अलावा हजारीबाग, खूंटी, गोड्डा, लोहरदगा व जामताड़ा जिले की सभी चिह्नित विधवाओं को पेंशन राशि मिलती है. नक्सली हिंसा भी मौजूदा सामाजिक स्थिति की एक वजह हो सकती है.

जिला कुल विधवा पेंशन भोगी

पलामू 13844 13844

रांची 13386 11312

गिरिडीह 12666 8579

प.सिंहभूम 10975 7323

दुमका 10225 8773

धनबाद 9645 9425

गोड्डा 9186 9186

साहेबगंज 8876 5975

बोकारो 8507 8056

पू.सिंहभूम 8266 8138

गुमला 7674 6615

चतरा 7729 6988

गढ़वा 7519 7418

सरायकेला 7206 6597

हजारीबाग 7135 7141

पाकुड़ 6749 6228

देवघर 5827 5727

लातेहार 5326 3676

जामताड़ा 5247 5247

सिमडेगा 5017 4362

खूंटी 3805 3805

कोडरमा 3273 2958

रामगढ़ 2787 2502

लोहरदगा 1837 1837

कुल 182707 161712

(चिह्नित विधवा के आंकड़े में ताजा वृद्धि संभव है)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें