24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस साल सौर ऊर्जा से चार हजार घर होंगे रोशन : मुख्यमंत्री

तमाड/रांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि इस वर्ष चार हजार घरों में सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली पहुंचायी जायेगी. वर्ष 2019 तक हर घर में चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध होगी. भगवान बिरसा मुंडा के गांव में अब बिजली की समस्या समाप्त होगी. यह एक आदर्श गांव होगा. श्री दास ने गुरुवार को तमाड़ […]

तमाड/रांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि इस वर्ष चार हजार घरों में सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली पहुंचायी जायेगी. वर्ष 2019 तक हर घर में चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध होगी. भगवान बिरसा मुंडा के गांव में अब बिजली की समस्या समाप्त होगी. यह एक आदर्श गांव होगा. श्री दास ने गुरुवार को तमाड़ के उलिडीह में 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन के उद्घाटन के बाद यह बातें कही. उन्होंने कहा कि झारखंड में इतनी क्षमता है कि यह पूरे देश को रोशन कर सकता है.

तमाड़ में ग्रिड के निर्मित होने से इस क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या दूर होगी. इस ग्रिड को चांडिल से भी जोड़ा जायेगा. पहले 70 किलोमीटर दूर से बिजली की आपूर्ति होती थी. अब निर्बाध बिजली मिलने से यहां उद्योग धंधे विकसित होंगे. श्री दास ने युवाओं से आग्रह किया कि वे पीपीपी मोड में फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाने के लिए आगे आयें.

यहां बंद पड़े कोल्ड स्टोरेज को भी शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पंचायतों से लूट प्रथा को समाप्त किया जायेगा. समारोह में विधायक विकास मुंडा, पूर्व मंत्री राजा पीटर, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे, ऊर्जा निगम लिमिटेड के एमडी मंजुनाथ भजंत्री, जिप अध्यक्ष सुकरा मुंडा, बालकृष्ण सिंह मुंडा समेत कई स्थानीय लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें