तमाड़ में ग्रिड के निर्मित होने से इस क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या दूर होगी. इस ग्रिड को चांडिल से भी जोड़ा जायेगा. पहले 70 किलोमीटर दूर से बिजली की आपूर्ति होती थी. अब निर्बाध बिजली मिलने से यहां उद्योग धंधे विकसित होंगे. श्री दास ने युवाओं से आग्रह किया कि वे पीपीपी मोड में फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाने के लिए आगे आयें.
यहां बंद पड़े कोल्ड स्टोरेज को भी शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पंचायतों से लूट प्रथा को समाप्त किया जायेगा. समारोह में विधायक विकास मुंडा, पूर्व मंत्री राजा पीटर, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे, ऊर्जा निगम लिमिटेड के एमडी मंजुनाथ भजंत्री, जिप अध्यक्ष सुकरा मुंडा, बालकृष्ण सिंह मुंडा समेत कई स्थानीय लोग मौजूद थे.