झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद द्वारा परीक्षा ली जायेगी. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर ने बताया कि केंद्र सरकार के अध्यादेश के बाद राज्य सरकार अब परीक्षा आयोजित कर सकती है. संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद को इसके लिए आवश्यक निर्देश दे दिये गये हैं.
गौरतलब है कि राज्य में रिम्स, एमजीएम व पीएमसीएच तीन मेडिकल कॉलेज हैं, जिनके लिए आवेदन लिये गये थे. कहा जा रहा है कि सरकार के इस निर्णय के बाद अब यहां आवेदन देनेवाले परीक्षार्थी परीक्षा दे सकेंगे.