हम बिहार, यूपी, मध्यप्रदेश व असम में मेदांता अस्पताल शुरू करने जा रहे है़ं वहीं अस्पताल के वरिष्ठ सलाहकार एसए अंसारी ने कहा कि इस सरकार ने बीपीएल के लिए चार बीमारी से बढ़ा कर 89 बीमारी कर दी है़ इससे बीपीएल मरीजों को लाभ मिलेगा़ कार्यक्रम में डॉ पीएन सिंह, डॉ नरेंद्र सिन्हा, डॉ पीडी सिंह, डॉ नीरज प्रसाद, डॉ आरसी मिश्रा, डॉ एचपी सिंह, डॉ प्रवीण, डॉ संजय कुमार, डॉ पवन कुमार वर्णवाल, डॉ एमके सेनापति, डॉ धनश्याम आदि चिकित्सक मौजूद थे़
Advertisement
मेदांता में एमआइसीयू का स्वास्थ्य मंत्री ने किया उदघाटन, कहा देश के गौरव हैं डॉ त्रेहन और कर्पूरी ठाकुर जैसे रघुवर दास
रांची: मेदांता अब्दुर्रज्जाक अंसारी मेमोरियल वीवर्स हॉस्पिटल में 16 बेड के एमआइसीयू का उदघाटन बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने किया़ इस मौके पर श्री चंद्रवंशी ने कहा कि डॉ त्रेहन देश के गौरव है़ं यहां उन्होंने अस्पताल खोला, यह राज्य के लिए गौरव की बात है़ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास बिहार […]
रांची: मेदांता अब्दुर्रज्जाक अंसारी मेमोरियल वीवर्स हॉस्पिटल में 16 बेड के एमआइसीयू का उदघाटन बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने किया़ इस मौके पर श्री चंद्रवंशी ने कहा कि डॉ त्रेहन देश के गौरव है़ं यहां उन्होंने अस्पताल खोला, यह राज्य के लिए गौरव की बात है़ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की तरह है़ं जिस तरह मुख्यमंत्री होते हुए भी कर्पूरी ठाकुर का अपना घर नहीं था, उसी तरह मुख्यमंत्री रघुवर दास का भी अपना कोई घर नहीं है़.
मेदांता ग्रुप के सीएमडी डॉ त्रेहन ने कहा कि राज्य में मेदांता छह माह में अपने स्वरूप में आ जायेगा़ आधारभूत संरचना को परिवर्तित करने का कार्य तेजी से चल रहा है़ चिकित्सक यहां के बेहतर है़ं हम उन्हें उपकरण व मशीन दे रहे हैं, जिससे मरीजों को यहां बेहतर इलाज मिलेगा़ डॉ त्रेहन ने कहा कि डायलिसिस यूनिट और ओटी तैयार किया जा रहा है़ अब यहां के स्टाफ की जिम्मेदारी है कि अपने अंदर बदलाव लाये़ं.
यहीं के चिकित्सकों ने मेरी जान बचायी : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि अब्दुर्रज्जाक अंसारी अस्पताल (उस समय अपोलो) से हमारा पुराना वास्ता रहा है़ वर्ष 2009 में जब मैं आखिरी सांस ले रहा था, तब यहीं के चिकित्सकों ने मेरी जान बचायी थी़ सरकार की ओर से मैं आश्वस्त करता हूं कि अस्पताल को हर संभव सहयोग किया जायेगा़.
डॉ केके सिन्हा से मिल कर लिया आशीर्वाद
मेदांता के सीएमडी डाॅ नरेश त्रेहन प्रसिद्ध न्यूरो फिजिसियन डॉ केके सिन्हा से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे़ डॉ सिन्हा से त्रेहन ने आशीर्वाद लिया और उनसे मेदांता में सप्ताह में कम से कम एक दिन ओपीडी करने का आग्रह किया़ हालांकि डॉ सिन्हा ने इनकार कर दिया़. डॉ सिन्हा ने कहा कि त्रेहन यहां भी कुछ ऐसा चमत्कार करो कि तुम्हें याद किया जाये़ उन्होंने डॉ त्रेहन से कहा कि आप मेदांता काे यहां इतना बेहतर अस्पताल बना दें कि मरीजों को बेझिझक इलाज के लिए वहां भेज सकूं. उन्होंने डॉ त्रेहन को चिकित्सकों के लिए समय-समय पर कार्यशाला कराने व बाहर के विशेषज्ञ चिकित्सकों को बुला कर यहां के चिकित्सकों को प्रशिक्षण देने का भी सुझाव दिया़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement