19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उग्रवादियों के खिलाफ लड़ने वाले को नहीं मिल रही सुरक्षा

रांची : उगवादियों के खिलाफ केस लड़नेवाले अनगड़ा के मुस्तफा अंसारी अपनी जान बचाने की गुहार लेकर जनता दरबार पहुंचे. सीएम सचिवालय में आयोजित जनता दरबार में मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा व अमर बाउरी ने इसे गंभीरता से लेते हुए डीजीपी से शीघ्र कार्रवाई करने को कहा. मंत्रियों ने कहा कि आप चिंता न करें […]

रांची : उगवादियों के खिलाफ केस लड़नेवाले अनगड़ा के मुस्तफा अंसारी अपनी जान बचाने की गुहार लेकर जनता दरबार पहुंचे. सीएम सचिवालय में आयोजित जनता दरबार में मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा व अमर बाउरी ने इसे गंभीरता से लेते हुए डीजीपी से शीघ्र कार्रवाई करने को कहा. मंत्रियों ने कहा कि आप चिंता न करें , आपकी समस्या सुलझ जायेगी.

मुस्तफा ने बताया कि अनगड़ा में उनकी जूते की दुकान थी. 2011 में पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने उनसे 10 लाख रुपये लेवी मांगी. धमकी भी दी. तब मुस्तफा ने उनके खिलाफ केस किया. इस मामले में 8-10 उग्रवादियों की गिरफ्तारी हुई. जब केस चलने लगा, तो फिर मुस्तफा को धमकी देते हुए कहा गया कि कोर्ट में गवाही मत दो, अंजाम बुरा होगा. हालांकि वह झुके नहीं और गवाही दे रहे हैं. स्थानीय थाना ने भी रिपोर्ट दी है कि उनकी जान को खतरा है. इसके बावजूद उन्हें सुरक्षा नहीं मिल रही है.

टॉनिक में जहर मिलाया, घर से निकाला, कार्रवाई नहीं
रातू के पाली गांव से सतिया खातून अपनी मां के साथ पहुंची थी. उसने बताया कि 2014 में इटकी के आरिफ अंसारी से उसकी शादी हुई थी. बाद में ससुरालवाले बोलेरो दहेज में लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे. जमीन खरीद कर देने को भी कहा. यह नहीं करने पर टॉनिक में जहर डाल कर उसे पिला कर मारने का प्रयास किया गया. बाद में उस पर पेट्रोल छिड़क कर मारने का प्रयास किया गया. उसने बताया कि सास सायरा खातून, ससुर जहुर अंसारी सहित अन्य लोगों पर उसने केस भी की है, पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. मंत्रियों ने तत्काल उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया.
मूक बधिर भी पहुंचे, नहीं मिला है इंदिरा आवास
तीन मूक-बधिर भी इंदिरा आवास की मांग को लेकर पहुंचे. ललगुटुवा के शाहिन आलम, लोहरदगा (कुड़ू) के बनेश्वर उरांव व एक अन्य ने अपनी गरीबी की दास्तां मंत्रियों को सुनायी. इस पर मंत्री ने संबंधित बीडीअो को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है.
100 से भी ज्यादा मामले आये, अधिकतर जमीन के
मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा व अमर बाउरी ने बताया कि 100 से अधिक मामले आये. अधिकतर मामले जमीन से संबंधी थे. सारे मामलों को देखा गया, जिसमें कार्रवाई की आवश्यकता थी, तत्काल कार्रवाई के लिए आदेश दिया गया है.
आदिवासी जमीन पर अपार्टमेंट कैसे, जांच करें
मंत्रियों ने करमटोली में आदिवासी जमीन पर अपार्टमेंट बनाने के मामले की जांच करने को कहा है. वृद्ध महिला ने बताया कि चुंचू उरांव के नाम से उन लोगों की जमीन है. इस पर बिल्डर (जायसवाल) जबरन कब्जा कर रहा है. मामला कोर्ट में है, फिर भी कब्जा कर रहा है़
कोई हत्या के खुलासे की मांग कर रहा था, तो किसी ने की छात्रवृत्ति नहीं मिलने की शिकायत
डालटनगंज की मालती देवी ने बताया कि उन लोगों की 10 कट्ठा जमीन पर कब्जा की जा रही है. बाल गोविंद शर्मा के रिश्तेदार कब्जा करने में लगे हैं.
गढ़वा के रंका निवासी राजेश प्रसाद अपनी पत्नी के साथ पुत्र राहुल प्रसाद की हत्या का खुलासा कराने की मांग को लेकर यहां पहुंचे. उन्होंने बताया कि 29 जनवरी को उनके 16 वर्षीय पुत्र की हत्या कर दी गयी थी.
प्रह्लाद राम 29 साल से राज्य खाद्य निगम के चुटिया गोदाम में लिफ्टिंग इंचार्ज के पद पर हैं. उनकी पुत्री ने बताया कि उन्हें आज भी 4300 रुपये ही मिलते हैं, जबकि उन्हें 29 हजार रुपये मिलने चाहिए थे. उनकी सेवा में अड़चनें डाल कर ऐसा किया गया है.
गोड्डा में रहनेवाले आदिम जनजाति सौर्या पहाड़िया के विजया मालको को कभी भी छात्रवृत्ति नहीं मिली. उन्होंने बीआइटी मेसरा से इंजीनियरिंग में मास्टर की डिग्री हासिल की. पढ़ाई के लिए एसबीअाइ से 3.90 लाख रुपये का एजुकेशन लोन लिया. आर्थिक तंगी के कारण कर्ज चुकाने में असमर्थ हूं.
हातमा-मिसिर गोंदा स्थित तालाब की सफाई कराने की मांग सुशील तिर्की सहित कई लोगों ने मंत्रियों से की .
चौपारण से आयी तारा खातून ने बताया कि उनके नाती अल्तमश खान को मूनम पब्लिक स्कूल के शिक्षक व प्राचार्य ने पीटा था. उसके इलाज पर करीब 1.5 लाख खर्च हो गये. शिकायतों के बावजूद आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें