अपने रिश्तेदारों पर हत्याकांड में शामिल होने का आरोप लगाते हुए फगनी देवी ने पुलिस को यह भी बताया है कि तीनों अब यह धमकी देते हैं कि जिस तरह तुम्हारे पति को गायब कर दिये हैं, उसी तरह तुम्हारे बेटे की हत्या भी शूटरों से करवा दिया. अब तुम्हारी संपत्ति हड़प लेंगे. इस बात की लिखित शिकायत फगनी देवी ने रांची रेंज के डीआइजी और और चुटिया थाना प्रभारी से की. शिकायत मिलने के बाद डीआइजी ने मामले की जानकारी चुटिया थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बीके भारती से ली. डीआइजी के निर्देश पर चुटिया थाना प्रभारी ने उक्त तीनों की संलिप्तता पर जांच शुरू कर दी है. जांच के दौरान नामकुम के राजाउलातू में एक जमीन विवाद के संबंध में भी पुलिस को जानकारी मिली. पुलिस की जांच जारी है.
उल्लेखनीय है कि छोटू की हत्या 19 फरवरी को हुई थी. हत्याकांड की जांच के दौरान पुलिस को पीएलएफआइ के एक उग्रवादी बंबइया की संलिप्तता के बारे जानकारी मिली थी, जिसकी तलाश में रांची पुलिस की टीम कर्रा में छापेमारी कर चुकी है. हालांकि हत्याकांड के पीछे मास्टरमाइंड कौन है, इस दिशा में पुलिस की जांच जारी थी.