12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के नक्सलियों-उग्रवादी संगठनों ने 144 दिनों में 34 वाहन फूंक डाले

सुरजीत सिंहरांची: झारखंड में सक्रिय नक्सली-उग्रवादी संगठनों ने पिछले 144 दिन में 34 वाहनों को फूंक दिया. इतना ही नहीं कई वाहनों में तोड़फोड़ की और 11 ट्रकों को खाई में भी धकेल दिया. इस साल हुई घटनाओं में जिन वाहनों को नक्सलियों-उग्रवादियों ने क्षतिग्रस्त किया है, वह निर्माण काम में ही लगे थे. आंकड़े […]

सुरजीत सिंह
रांची: झारखंड में सक्रिय नक्सली-उग्रवादी संगठनों ने पिछले 144 दिन में 34 वाहनों को फूंक दिया. इतना ही नहीं कई वाहनों में तोड़फोड़ की और 11 ट्रकों को खाई में भी धकेल दिया. इस साल हुई घटनाओं में जिन वाहनों को नक्सलियों-उग्रवादियों ने क्षतिग्रस्त किया है, वह निर्माण काम में ही लगे थे. आंकड़े के मुताबिक जिन वाहनों को फूंका गया, उनमें 13 जेसीबी, चार हाइवा, दो ट्रैक्टर, रोड रोलर, डंपर, लोडर व पिकअप वैन शामिल हैं.

इसके अलावा कई ऐसी घटनाएं भी हुई हैं, जिनमें नक्सलियों-उग्रवादियों के द्वारा निर्माण कार्य में लगे मजदूरों व कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट की गयी और काम को बंद करा दिया गया. हालांकि राज्य पुलिस का दावा है कि नक्सलियों के खिलाफ चलाये गये अभियान में अच्छे परिणाम आये हैं. उल्लेखनीय है कि 16 मई को गृह सचिव व डीजीपी ने कहा था कि राज्य के विभिन्न इलाकों को 13 सेक्टर में बांट कर वहां पर नक्सलियों के खिलाफ अभियान और विकास योजनाएं (रोड, पुल-पुलिया, पीएचसी, सीएचसी, स्कूल आदि का निर्माण) साथ-साथ चलाये जा रहे हैं.

इस साल की घटनाएं
19 जनवरी : गुमला के पालकोट में उग्रवादियों ने शिवालिया कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्लांट की मशीन व एक गाड़ी में आग लगा दी.
31 जनवरी : चाईबासा के किरीबुरु में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे आठ वाहनों को फूंका.
11 फरवरी : दुमका के गोपीकांदर क्षेत्र में सड़क निर्माण में लगे पांच जेसीबी मशीन को नक्सलियों ने फूंक दिया.
11 फरवरी : लोहरदगा में टीपीसी के उग्रवादियों ने 11 ट्रकों को खाई में धकेल दिया.
16 फरवरी : रांची-टाटा रोड पर नक्सलियों ने एक ट्रक को फूंका.
16 फरवरी : रांची के मैकलुस्कीगंज में नक्सलियों ने दो ट्रैक्टर को फूंका.
10 मार्च : लातेहार के चंदवा में उग्रवादियों ने एक जेसीबी मशीन में तोड़-फोड़ की.
11 मार्च : चाईबासा के सोनुआ में नक्सलियों ने जेसीबी मशीन को जला दिया.
17 मार्च : रांची के राहे थाना क्षेत्र के सोसो में नक्सलियों ने एक जेसीबी व एक रोड रोलर को फूंक दिया.
19 मार्च : दुमका के गोपीकांदर को कुंदापहाड़ी गांव के पास नक्सलियों ने दो जेसीबी को फूंक दिया.
11 अप्रैल : रामगढ़ में सीसीएल के परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना में उग्रवादियों ने तीन हाइवा को फूंक दिया.
17 मई : रामगढ़ के केदला वाशरी में टीपीसी के उग्रवादियों ने डंपर को क्षतिग्रस्त किया.
20 मई : गुमला के घाघरा के बिमरला स्थित हिंडाल्को माइंस के आवासीय परिसर में खड़े तीन वाहनों को उग्रवादियों ने जला दिया.
21 मई : दुमका के शिकारीपाड़ा में नक्सलियों ने क्रशर प्लांट पर लगे दो जेसीबी व दो डंपर को फूंका. एसपी ने कहा अपराधियों ने जलाया.
26 मई : बुढ़मू में पीएलएफआइ ने जेसीबी में आग लगायी.

संगठन मजबूत करने दंडकारण्य से सुधाकरण को बुलाया
भाकपा माओवादी नक्सली संगठन, केंद्रीय कमेटी के शीर्ष नक्सलियों ने झारखंड और बिहार में नक्सली संगठन को मजबूत बनाने के लिए दंडकारण्य के शीर्ष नक्सली सुधाकरण को जिम्मेवारी सौंपी है. झारखंड और बिहार में नक्सलियों के प्रमुख देव कुमार सिंह उर्फ निशांत को बीमार होने की वजह से सुधाकरण को प्रभारी बनाया गया है. सुधाकरण ने प्रभार निशांत से लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार अरविंद उर्फ निशांत इन दिनों काफी बीमार है. उम्र अधिक होने की वजह से उसके घुटने में दर्द बढ़ गया है. वह इन दिनों हाइपर डायबिटीज का शिकार भी हो गया है. इसके अलावा उसे दूसरी बीमारी भी हो चुकी है. इसलिए दंडकारण्य के सुधाकरण को नयी जिम्मेवारी सौंपी गयी है. सुधाकरण के साथ केंद्रीय कमेटी के भी कुछ नक्सली साथ हैं. सभी इन दिनों गढ़वा- छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे बूढ़ा पहाड़ में कैंप कर रहे हैं. कैंम में देव कुमार सिंह भी है.

कैंप में शामिल कुल नक्सलियों की संख्या 200 से अधिक है. इसके अलावा में नये कैडर की बहाली, संगठन को चलाने के लिए आर्थिक संसाधन सहित अन्य बिंदुओं पर रणनीति तैयार की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार जहां पर देव कुमार सिंह और केंद्रीय कमेटी के नक्सली हैं, उसके तीन किलोमीटर के इलाके में नक्सलियों ने विस्फोटक लगा रखा है. इसलिए देव कुमार सिंह और केंद्रीय कमेटी के नक्सलियों तक पहुंचने में फोर्स को परेशानी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें