Advertisement
मंत्रियों के कार्यों का आकलन होगा
रांची: झारखंड सरकार मंत्रियों के कार्यों का आकलन करायेगी. उनका रिपोर्ट कार्ड तैयार कराया जायेगा. भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने सरकार को मंत्रियों के एक वर्ष के कार्यकाल में किये गये कार्यों का आकलन कराने व इनका रिपोर्ट कार्ड तैयार करने को कहा है, ताकि पता चल सके कि सरकार की कितनी योजनाएं धरातल पर […]
रांची: झारखंड सरकार मंत्रियों के कार्यों का आकलन करायेगी. उनका रिपोर्ट कार्ड तैयार कराया जायेगा. भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने सरकार को मंत्रियों के एक वर्ष के कार्यकाल में किये गये कार्यों का आकलन कराने व इनका रिपोर्ट कार्ड तैयार करने को कहा है, ताकि पता चल सके कि सरकार की कितनी योजनाएं धरातल पर उतरी हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार, खराब प्रदर्शन करनेवाले मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बाहर भी किया जा सकता है. उनके विभाग में फेरबदल भी किया जा सकता है.
केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने खुद जारी किया था रिपाेर्ट कार्ड : केंद्र सरकार ने भी भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर अपने मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड तैयार कराया है. कई मंत्रियों ने खुद रिपोर्ट कार्ड जारी कर दो साल के कार्यकाल में किये गये कार्यों की जानकारी दी है. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने पिछले दिनों हजारीबाग में अपना रिपोर्ट कार्ड जारी किया था. केंद्रीय नेतृत्व का निर्देश आने के बाद से मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड तैयार कराने की कवायद शुरू कर दी गयी है.
एक मंत्री को सीएम लगा चुके हैं फटकार : पिछले दिनों मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंत्रिमंडल में शामिल एक मंत्री को फटकार भी लगायी थी. कहा था कि विभाग के काम धरातल पर नजर आना चाहिए. सिर्फ निर्देश देने से काम नहीं चलेगा. प्रयास किया जाये कि काम जमीनी स्तर पर उतर सके, ताकि जनता इसका सीधे तौर पर लाभ उठा सके. यह भी कहा कि जब काम धरातल पर नहीं उतरेगा, तो क्या कह कर जनता के बीच जाकर वोट मांगेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement