21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुस्साहस: पार्टी मना कर लौट रहे थे घर, अपहरण का किया प्रयास दूध व्यवसायी पर भुजाली से हमला

पुराने विवाद में दूध व्यवसायी रजनीश पांडेय पर भुजाली से कई वार किये गये. घायल होने पर उन्होंने शोर मचाया. हमला करनेवाले भाग गये. पास से गुजर रहे पीसीआर वैन के जवानों ने उन्हें उठाया और अस्पताल में भरती कराया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. रांची : कोकर के सुभाष चौक, बाजार टांड़ […]

पुराने विवाद में दूध व्यवसायी रजनीश पांडेय पर भुजाली से कई वार किये गये. घायल होने पर उन्होंने शोर मचाया. हमला करनेवाले भाग गये. पास से गुजर रहे पीसीआर वैन के जवानों ने उन्हें उठाया और अस्पताल में भरती कराया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
रांची : कोकर के सुभाष चौक, बाजार टांड़ निवासी दूध व्यवसायी रजनीश पांडेय (37 वर्ष) पर बांधगाड़ी न्यू नगर में शिव प्रसन्न यादव, धनकेश्वर यादव उर्फ लोटन यादव ने भुजाली से हमला कर दिया़ उन्हें कई भुजाली मारी गयी है़ हमला के दौरान मिनी ट्रक में बैठा कर अपहरण का भी प्रयास किया गया़ गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें आर्किड अस्पताल में भरती कराया गया है़ रजनीश पांडेय के बयान पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है़ घटना रविवार देर रात 12़ 30 बजे की है़.
क्या है मामला : रजनीश पांडेय के बयान के अनुसार वे कमलेश यादव के घर पार्टी में गये हुए थे़ वहां से खाना खाकर लौट रहे थे़ पुराने विवाद को लेकर उक्त लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे़ मारपीट करते हुए वहीं पर लगे मिनी ट्रक में बैठा कर उन्हें कहीं ले जाना का प्रयास कर रहे थे़ विरोध करने पर उन पर भुजाली से कई वार किये गये़ उनकी गर्दन, चेहरे, हाथ, सिर सहित कई स्थानों पर जख्म है़ घायल होने के बाद वे गिर गये और शोर मचाया, तो वहां से गुजर रहे पीसीआर वैन के जवानों ने उन्हें उठाया और मेडिका ले गये़.
मेडिका में प्राथमिक उपचार करने के बाद आइसीयू खाली नहीं रहने के कारण आर्किड अस्पताल भेज दिया गया़ आर्किड में उन्हें आइसीयू में भरती कराया गया है़, वहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है़.
एक महीना पहले भी हुआ था विवाद
आर्किड अस्पताल में उनके भतीजे सोनू पांडेय ने बताया कि रजनीश पांडेय का आरोपियों के घर (बांध गाड़ी) के पास जमीन है़ रजनीश पांडेय हमेशा अपनी जमीन पर जाते है़ं एक महीना पहले जब वे अपनी जमीन पर गये थे, उसी दौरान उनका आरोपियों के साथ कुछ विवाद हुआ था़ उसी विवाद के बाद वे लोग हमेशा झगड़ा का प्रयास करते थे़ रविवार की रात आरोपियों को मौका मिल गया और उनलोगों ने रजनीश पांडेय पर हमला कर दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें