उन्होंने शिक्षकों को प्रशिक्षित करने व बिरोहर जनजाति के लिए विकास भारती द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम की जानकारी दी़
Advertisement
स्वरोजगार से महिलाओं का जुड़ना अच्छा संकेत : सुदर्शन
रांची: केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं की अधिकाधिक सहभागिता अच्छे संकेत है़ं चापानल मरम्मत का कार्य कठिन होता है़ इसके बावजूद महिलाओं ने इसका प्रशिक्षण लिया़ प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ेंगी़ इससे आय का स्रोत बढ़ेगा़ वह साेमवार को विकास भारती रांची द्वारा आयोजित […]
रांची: केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं की अधिकाधिक सहभागिता अच्छे संकेत है़ं चापानल मरम्मत का कार्य कठिन होता है़ इसके बावजूद महिलाओं ने इसका प्रशिक्षण लिया़ प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ेंगी़ इससे आय का स्रोत बढ़ेगा़ वह साेमवार को विकास भारती रांची द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे़ उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जोड़ा गया है़ इससे वे लाभान्वित होंगे़.
सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि गांव के लोगों का स्किल्ड करने का यह अच्छा प्रयास है़ वहां के लोग स्किल्ड होंगे, तो विकास कार्य अपने आप तेज होगा. पद्मश्री अशोक भगत ने कहा कि महिलाओं को प्रशिक्षित करने के बाद किट दिया गया है़.
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग रांची के कार्यपालक अभियंता निरंजन कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाले लोगों को चापानल मरम्मति टीम से जोड़ा जायेगा़ इससे उनकाे रोजगार मिलेगा़ आमदनी होने से वे घर-परिवार को पालने में दक्ष होंगी़ रंजना कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया़ प्रशिक्षण कार्यक्रम में नौ प्रखंडों के कुल 26 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया, जिनको प्रमाण पत्र व टूल्स दिये गये. मौके पर मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय, विकास भारती के उपाध्यक्ष डॉ अजय सिंह, परशुराम महतो एवं कुमकुम आदि मौजूद थी़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement