12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामान लेकर पति फरार महिला थाना पहुंची पत्नी

रांची. लाइन टैंक रोड स्थित पुलिस गेस्ट हाउस मेें रहनेवाले अंशिका झा का पति सुधांशु कुमार झा रविवार की रात पत्नी को बिना बताये सामान लेकर फरार हो गया़ सुधांशु सीआइडी का जवान है. शिकायत लेकर अंशिका झा महिला थाना पहुंची़ महिला थाना प्रभारी दीपिका कुमारी मामले की जांच कर रही है़ .महिला थाना प्रभारी […]

रांची. लाइन टैंक रोड स्थित पुलिस गेस्ट हाउस मेें रहनेवाले अंशिका झा का पति सुधांशु कुमार झा रविवार की रात पत्नी को बिना बताये सामान लेकर फरार हो गया़ सुधांशु सीआइडी का जवान है.

शिकायत लेकर अंशिका झा महिला थाना पहुंची़ महिला थाना प्रभारी दीपिका कुमारी मामले की जांच कर रही है़ .महिला थाना प्रभारी के अनुसार अंशिका झा व सुधांशु कुमार ने प्रेम विवाह किया है़ .

अंशिका इंदौर में मीडिया में कार्यरत है, लेकिन हजारीबाग निवासी जवान ने प्रेम विवाह की जानकारी अपने घर वालों को नहीं दी थी़ घरवालों की जानकारी देने के लिए अंशिका ने पति पर कई बार दबाव बनाया़, लेकिन पति ने घर में इसकी जानकारी नहीं दी़ मामला महिला थाना पहुंचा़ अप्रैल माह में पति-पत्नी की काउंसलिंग भी की गयी. अंशिका ने पुलिस को बताया कि एक सप्ताह से उनका झगड़ा हो रहा था, लेकिन वर्तमान में सब कुछ ठीक हो गया था़ जब वह सोयी हुई थी, उसी दौरान उसका पति सामान लेकर फरार हो गया़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें