27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में खंडपीठ करेगी क्रिमिनल अपील की सुनवाई

हाइकोर्ट में ग्रीष्मावकाश में बैठेगी खंडपीठ रांची : देश के किसी भी हाइकोर्ट में संभवत: पहली बार झारखंड हाइकोर्ट में ग्रीष्मावकाश के दाैरान पूर्ण कोर्ट काम करेगा. यहां 12 जून तक अवकाश रहेगा. इस दाैरान वेकेशन कोर्ट काम करेगा. छुट्टी के दाैरान पहली बार चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह की अध्यक्षता में गठित खंडपीठ 10 या […]

हाइकोर्ट में ग्रीष्मावकाश में बैठेगी खंडपीठ
रांची : देश के किसी भी हाइकोर्ट में संभवत: पहली बार झारखंड हाइकोर्ट में ग्रीष्मावकाश के दाैरान पूर्ण कोर्ट काम करेगा. यहां 12 जून तक अवकाश रहेगा. इस दाैरान वेकेशन कोर्ट काम करेगा. छुट्टी के दाैरान पहली बार चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह की अध्यक्षता में गठित खंडपीठ 10 या उससे अधिक समय से जेल में बंद अपीलकर्ताअों के लंबित क्रिमिनल अपील की सुनवाई करेगी. बताया जाता है कि चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह लंबित मामलों की संख्या में कमी लाने की योजना पर काम कर रहे है.
ग्रीष्मावकाश के पहले सप्ताह (23 से 28 मई) में हाइकोर्ट में खंडपीठ व एकल पीठ बैठेगी. खंडपीठ (क्रिमिनल डीबी) सुबह नाै बजे से 11 बजे तक व एकल पीठ दिन के 11.15 बजे से मामलों की सुनवाई करेगी. खंडपीठ में चीफ जस्टिस के साथ जस्टिस अनंत विजय सिंह मामले की सुनवाई रहेंगे. खंडपीठ के बाद जस्टिस अनंत विजय सिंह एकल पीठ में मामलों की सुनवाई करेंगे. लंबित क्रिमिनल अपील मामलों की सुनवाई को प्राथमिकता दी गयी है.
उल्लेखनीय है कि 10 या उससे अधिक वर्षों से जेल में बंद रहनेवालों से संबंधित लगभग 322 लंबित मामले सूचीबद्ध किये गये हैं. इनकी सुनवाई खंडपीठ में होगी, जबकि सैकड़ों वैसे क्रिमिनल अपील लंबित हैं, जिनकी सुनवाई एकल पीठ करेगी. अर्जेंट मामलों की भी सुनवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें