Advertisement
पैसा लेकर केस बदलने के आरोप की जांच आरंभ
मामला छेड़छाड़ व आरोपी के धमकी के कारण दो बहनों का कॉलेज छोड़ने का रांची : पिठाेरिया थाना की पुलिस व इंस्पेक्टर नीरा प्रभा टोप्पो पर पैसा लेकर केस बदलने के आरोप की जांच डीएसपी मुकेश कुमार ने आरंभ कर दी़ कुछ लोगोें से उन्होंने इस मामले मेें पूछताछ की है़ दूसरे पक्ष और पिठाेरिया […]
मामला छेड़छाड़ व आरोपी के धमकी के कारण दो बहनों का कॉलेज छोड़ने का
रांची : पिठाेरिया थाना की पुलिस व इंस्पेक्टर नीरा प्रभा टोप्पो पर पैसा लेकर केस बदलने के आरोप की जांच डीएसपी मुकेश कुमार ने आरंभ कर दी़ कुछ लोगोें से उन्होंने इस मामले मेें पूछताछ की है़ दूसरे पक्ष और पिठाेरिया पुलिस व इंस्पेक्टर से भी इस मामले में पूछताछ होगी़
उन्होंने बताया कि दो दिनों में वे जांच रिपाेर्ट ग्रामीण एसपी काे सौंप देंगे़ गौरतलब है कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपी सुदीप कुमार की धमकी के डर से पिठाेरिया के लोहरिया कोचा निवासी दो बहनों ने कॉलेज जाना छोड़ दिया था़ आरोप है कि मारपीट में युवक के पिता बंसत महतो ने भी अपने पुत्र का साथ दिया था़
प्राथमिकी दर्ज कराने गयी दोनों बहनों को पिठाेरिया थाना का मुंशी व इंस्पेक्टर केस करने पर परेशानी में पड़ जाने की बात कही थी़ इंजूरी रिपाेर्ट आने के बाद भी हत्या के प्रयास की धारा नहीं लगायी गयी थी़ पैसा लेकर केस को दबाने और प्राथमिकी में सामान्य धारा लगाने को लेकर दोनों बहन ग्रामीण एसपी से मिली थी़ उसके बाद उन्होंने जांच का जिम्मा डीएसपी मुकेश कुमार को सौंपा था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement