23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: छात्रों से आगे रहीं छात्राएं

सीबीएसइ 12वीं बोर्ड परीक्षा में पटना जोन से इस बार 75.29 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं, जो वर्ष 2015 (82 फीसदी) के मुकाबले 7.71 फीसदी कम है. इस बार भी लड़कियों का रिजल्ट लड़कों की अपेक्षा बेहतर रहा है. पटना जोन से जहां इस बार 82.51 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं, वहीं लड़कों का रिजल्ट […]

सीबीएसइ 12वीं बोर्ड परीक्षा में पटना जोन से इस बार 75.29 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं, जो वर्ष 2015 (82 फीसदी) के मुकाबले 7.71 फीसदी कम है. इस बार भी लड़कियों का रिजल्ट लड़कों की अपेक्षा बेहतर रहा है. पटना जोन से जहां इस बार 82.51 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं, वहीं लड़कों का रिजल्ट मात्र 71.12 फीसदी हर रहा. देश भर में सबसे अच्छा रिजल्ट 2015 की तरह इस बार भी तिरूवंतपुरम जोन का रहा है. सबसे अधिक 97.61 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए, जबकि पटना जोन आठवें नंबर पर रहा. पटना जाेन से 604 स्कूलों से 75644 छात्र शामिल हुए थे.
विवेकानंद विद्या मंदिर
विवेकानंद विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल की है. विज्ञान से कुल 141 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें 138 विद्यार्थी सफल रहे. अंकित भानु 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बने. अंग्रेजी में 86, गणित में 95, भौतिकी में 84, रसायन में 95, फिजीकल एजुकेशन में 95, हिंदी में 93 अंक प्राप्त किया. द्वितीय शिवम कुमार 89.8 प्रतिशत, तृतीय पंकज कुमार पांडे 86.6 प्रतिशत, चतुर्थ राज लक्ष्मी 86 प्रतिशत व पांचवां सौरभ सुमन 85.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. कॉमर्स में कृतिका पाठक 92.2 प्रतिशत अंक के साथ टॉपर बनी. दूसरे स्थान पर प्रशांत कुमार 87.4 प्रतिशत, तृतीय श्रेया रॉय 86.2 प्रतिशत, चतुर्थ शिवांगी रमन 85.4 प्रतिशत व पांचवां स्थान चाहत साव 83.6 प्रतिशत अंक के साथ रही.
बीबीए करेगी जेवीएम श्यामली की आर्ट्स टॉपर अपूर्वा राय
रांची. जेवीएम श्यामली की आर्ट्स टॉपर अपूर्वा राय बेंगलुरू की क्राइस्ट यूनिवर्सिटी से बीबीए की पढ़ाई करेगी. अपूर्वा ने 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में टॉप किया है. अपूर्वा को इतिहास में 100 में 100 अंक मिला है. कहा कि चार महीने पहले ही उसने सीरियस होकर तैयारी शुरू की थी. सबजेक्ट नोट्स और पिता के सहयोग से उसे यह मुकाम हासिल हुआ है. उसके अनुसार जीवन में एडवेंचर जरूरी है.
परीक्षा नहीं देना चाहते थे रक्तिम, मिला फर्स्ट डिवीजन
सिटी टॉप 10
जेवीएम श्यामली अव्वल
सीबीएसइ 12वीं की आर्ट्स की परीक्षा में जवाहर विद्या मंदिर श्यामली के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल की है़ राजधानी के टॉप टेन में शामिल सभी विद्यार्थी जेवीएम श्यामली के हैं. 95.2 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय की छात्रा अपूर्वा राय राजधानी टॉपर रही़ तान्या श्री 95 फीसदी और अनुष्का श्रीवास्तव 94.40 फीसदी के साथ थर्ड स्थान पर रही है.
नाम स्कूल अंक
अपूर्वा राय जेवीएम श्यामली 95.2
तान्या श्री जेवीएम श्यामली 95.00
अनुष्का श्रीवास्तव जेवीएम श्यामली 94.40
साक्षी जमुआर जेवीएम श्यामली 93.20
सम्राज्ञी सक्सेना जेवीएम श्यामली 93.20
जैनब जोहरा जेवीएम श्यामली 93.00
पूर्वासा आनंद जेवीएम श्यामली 92.80
अहाना भरद्धाज जेवीएम श्यामली 92.60
प्रज्ञा चौधरी जेवीएम श्यामली 92.60
प्रतीक प्रवीण जेवीएम श्यामली 92.20
आरआर पुरोहित जेवीएम श्यामली 92.20
नयना गुप्ता जेवीएम श्यामली 92.20
याशी जेवीएम श्यामली 92.00
निकिता कुजूर जेवीएम श्यामली 91.80
सफायर इंटरनेशनल स्कूल
इस वर्ष सफायर इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा. वाणिज्य में छात्रा शिवानी कुमारी गुप्ता ने 91.2 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर हुई है. 81.8 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा व 78.8 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा स्थान पाया है. विज्ञान संकाय में अमन ऋषि सर्वाधिक 85.8 प्रतिशत अंक लाकर पहले स्थान पर रहे. इसके अलावा ह्ययूमेनिटीज में 79.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर शशांक राज ने पहला स्थान पाया है.
डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल
डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल, इटकी रोड के विद्यार्थियों उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. विज्ञान में अाकांक्षा चंद्रा 95 प्रतिशत आैर कॉमर्स में प्रमोद कुमार डोकानिया 94 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉपर बने हैं. विज्ञान में 266 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. अभिनव कुमार को 94.8 प्रतिशत, आदित चंचल को 94.6 प्रतिशत, पारूल अग्रवाल को 93.8 प्रतिशत व अंकुर को 92.6 प्रतिशत अंकों के साथ क्रमश: दूसरा, तीसरा, चतुर्थ व पंचम स्थान हासिल हुआ है. कॉमर्स में 183 विद्यार्थी शामिल हुए. दूसरे स्थान पर रहे हनी कुमार पोद्दार को 93.4 प्रतिशत, तीसरे स्थान पर रहे विकास कुमार को 91.4 प्रतिशत, चतुर्थ स्थान पर निकिता कुमारी को 90.8 प्रतिशत आैर पंचम स्थान पर अभिषेक सोडानी को 90.6 प्रतिशत अंक हासिल हुआ है.
लाेयोला कॉन्वेंट स्कूल
सीबीएसइ द्वारा प्रकाशित 12 वीं की परीक्षा में लोयोला कॉन्वेंट स्कूल बेहतर रहा है़ साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है़ साइंस में जेबा परवीन 94 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल की साइंस टॉपर रही है़ शिवम कुमार झा 92़ 6 प्रतिशत के साथ द्वितीय व सुप्रिया वर्मा 90 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रही है़ कॉमर्स में अंशु कुमार सिंह 93 प्रतिशत अंक के साथ कॉमर्स टॉपर रहे है़ं प्रियंका सिन्हा 91 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे व धनश्री मिश्रा 90 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे है़ं साइंस में 128 विद्यार्थी परीक्षा शामिल हुए थे, जिसमें सभी को सफलता हासिल मिली है़ कॉमर्स में 45 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें सभी को सफलता मिली है़
सरला बिरला स्कूल
सरला बिरला पब्लिक स्कूल के बच्चों का 12वीं की परीक्षा में परिणाम अच्छा रहा़ बच्चाें ने अपनी प्रतिभा, परिश्रम और लक्ष्य के प्रति एकाग्रता दिखायी़ कॉमर्स और साइंस में परिणाम अच्छा रहा़ कॉमर्स में शिवांगी धानुका 93.6 में प्रथम स्थान, रिसिका कौशिक 91.4 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान पर रहे़ विज्ञान संकाय के ऋषिकेश 91 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल में तीसरे टॉपर रहे़ यह स्कूल पहला बैच है़ इसमें 116 बच्चे परिक्षा में शामिल हुए़ इनमें 91 बच्चों ने प्रथम श्रेणी में सफलता हासिल की़ गणित में 95 प्रतिशत तक अंक स्टूडेंट को मिले है़
प्राचार्या ने कहा
उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यार्थियों की मेहनत है़ प्रत्येक विद्यार्थी में प्रतिभा होती है़ उसे तराशने और निखारने में स्कूल का सहयोग रहा़ इस कारण यह परिणाम हुआ़
नीना दास, कार्यकारी प्राचार्या
ब्रदर्स एकेडमी का शानदार प्रदर्शन
रांची : ब्रदर्स एकेडमी के विद्यार्थियों ने सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है. एकेडमी के 62 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत या 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं. 11 छात्रों को 95 प्रतिशत से अधिक अंक आये. शाश्वत स्नेह ने 96 प्रतिशत अंक लाकर इस वर्ष एकेडमी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.
छात्रों की इस सफलता पर एकेडमी में खुशी मनायी गयी. विद्यार्थियों ने शिक्षकों के प्रति आभार जताया. विद्यार्थियों ने कहा कि सिलेबस की समाप्ति के बाद एकेडमी द्वारा संचालित टेस्ट सीरीज से काफी फायदा हुआ. निदेशक पारस अग्रवाल, प्रेम प्रसून अौर शुभेंदु शेखर ने कहा कि एक बार फिर छात्रों ने एकेडमी का मान बढ़ाया है. सफल होनेवालों में शाश्वत स्नेह को 96 प्रतिशत, आदित्य शर्मा को 95.8 प्रतिशत, सौरभ गोयनका को 95.6 प्रतिशत, सृष्टि सौम्या को 95.6 प्रतिशत, अभिषेक कुमार सिन्हा को 95.4 प्रतिशत, अभिषेक राज को 95.4 प्रतिशत, शुभ्रानिल दास को 95.4 प्रतिशत, श्रेया सुरभि को 95.2 प्रतिशत, दिव्या प्रकाश को 95 प्रतिशत व दिव्या संजय को 95 प्रतिशत अंक मिले हैं.
केंद्रीय विद्यालय सीसीएल राजेंद्र नगर
रातू रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय सीसीएल राजेंद्र नगर के विद्यार्थियों ने सीबीएसइ बोर्ड की 12वीं परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. इस विद्यालय में एकमात्र विज्ञान संकाय में 12वीं की पढ़ाई होती है. इस वर्ष की परीक्षा में प्रज्ञा भारती ने सर्वोच्च अंक (94.40 प्रतिशत) हासिल कर स्कूल टॉपर होने का गाैरव प्राप्त किया है.
उन्हें कुल 472 अंक प्राप्त हुआ. दूसरे स्थान पर आदित्य राय चाैधरी रहे. उन्हें 462 (92.40 प्रतिशत)अंक मिला है. तीसरे स्थान पर हर्षा राय को 431 (86.20 प्रतिशत) प्राप्त हुआ. चतुर्थ रहे मनोरंजन कुमार को 419 (83.80 प्रतिशत) अंक तथा पंचम स्थान प्राप्त करनेवाले प्रदुमन कुमार को 415 (83 प्रतिशत) हासिल हुआ है. अधिकतर विद्यार्थियों ने अलग-अलग विषयों में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया है.
प्राचार्य ने कहा कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार 12वीं विज्ञान का रिजल्ट काफी बेहतर रहा. उत्कृष्ट परिणाम हासिल करने के लिए बच्चों के साथ शिक्षकों ने लगातार प्रयास किया. हमारे विद्यालय में सामान्य बच्चे आते है. उनको सफलता हासिल करने आैर बेहतर रिजल्ट के लिए प्रेरित किया जाता है.
रवींद्र कुमार, प्राचार्य
इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल
इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का सीबीएसइ 12 वीं में विज्ञान और कॉमर्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा़ श्रुति लक्ष्मी 95.2 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान पर रही़ करण कुमार 95 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय, चिन्मय आनंद 94.2 प्रतिशत तीसरे स्थान पर रहे़
श्रुति जामियार व रतन कुमार को 93.8 प्रतिशत, सलमान शाहिद को 93.4, पारस कुमार को 93.4, विशाल जिंदल को 93.2 प्रतिशत, सत्यम सुमन 92.2 प्रतिशत अंक मिले है़ं श्रुति लक्षमी को भौतिकी में 96, रसायन में 98, जीव-विज्ञान में 98, पीएचई में 93,अंग्रेजी में 91 अंक मिला़ कॉमर्स से 45 में 30 बच्चों ने सफलता हासिल की़ सांइस में 102 परीक्षार्थी में 90 प्रतिशत पास हुए़
हमारे स्कूल का परिणाम पहले से बेहतर है़ सभी बच्चों ने काफी मेहनत की है़ सभी की मेहनत से परीक्षा फल अच्छा आया है़ साइंस और कॉमर्स दोनों का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में अच्छा रहा़
एसके मिश्रा, प्राचार्य
डीपीएस का दबदबा
टॉप टेन में 34 विद्यार्थी शामिल है़ं इसमें 16 विद्यार्थी डीपीएस के हैं. राजधानी के टॉप फाइव स्थान पर डीपीएस के विद्यार्थियों ने कब्जा जमाया है.
नाम स्कूल अंक
सिद्धांत डीपीएस 98.00
गरिमा साहू डीपीएस 98.00
दीक्षा चौधरी डीपीएस 97.60
अर्पित सहाय डीपीएस 97.20
निधि सिंह डीपीएस 97.00
प्रणय राज डीपीएस 97.00
श्रेया दास गुप्ता डीपीएस 96.60
प्रणव प्रकाश डीपीएस 96.40
नीरज शुभम ऑक्सफोर्ड स्कूल 96.40
अभिषेक डीपीएस 96.20
गणेश मंडल डीएवी गांधीनगर 96.20
अरुणद्धति डीएवी गांधीनगर 96.20
मनीष कुमार ऑक्सफोर्ड स्कूल 96.20
गार्गी डीएवी कपिलदेव 96.00
मो. अशद डीपएस 96.00
सौफीन परवीन डीपीएस 96.00
देवलिना डीपीएस 96.00
शास्वत डीपीएस 96.00
अमन इकबाल डपीएस 95.80
निनाद सिन्हा डपीएस 95.80
दिव्य प्रकाश डपीएस 95.80
श्रेयम शरण डीएवी गांधीनगर 95.80
संजय साहू डीएवी गांधीनगर 95.80
आदित्य शर्मा जेवीएम 95.80
सौरभ गोयनका जेवीएम 95.60
हर्षिता आलोक जेवीएम 95.60
अमित कुमार डीएवी गांधीनगर 95.60
सृष्टि सौम्या डीएवी गांधीनगर 95.60
कशिश डीएवी गांधीनगर 95.60
शुभम गौरव डीएवी गांधीनगर 95.60
आदित्य अभिषेक डीपीएस 95.60
आदित्य सिन्हा डीपीएस 95.60
राहुल कुमार डीएवी कपिलदेव 95.60
श्रेया कुमारी सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी 95.60
सिटी टॉप 10
डीपीएस के 18 छात्र
डीपीएस की सृष्टि राजधानी की टॉपर बनीं हैं. टॉप टेन में 24 विद्यार्थी शामिल हैं. केरली की समृद्धि को दूसरा स्थान मिला़ टॉप टेन में डीपीएस के 18 बच्चे शामिल है़ं
बिहार से आगे निकला झारखंड
पटना जोन का रिजल्ट पिछली बार की तरह ही हुआ है. बहुत ज्यादा अंतर नहीं आया है. इस बार बिहार से अधिक बेहतर झारखंड का रिजल्ट हुआ है. झारखंड के पास करने के अलावा लड़के और लड़कियों का रिजल्ट भी बेहतर हुआ है.
आरआर मीणा, क्षेत्रीय निदेशक, सीबीएसइ पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें